Sirohi News: सिरोही जिले क़े आबूरोड मे कृषिमंडी क़े सुपरवाइजर ओमप्रकाश को 20 की रिश्वत लेते एसीबी सिरोही ने बुधवार रात धर दबोचा मामले मे देर रात 12 बजे तक कार्रवाई जारी. एसीबी के एएसपी रामेश्वर लाल ने बताया की आबूरोड निवासी परिवादी ने बताया की उसके घी और किराने का काम कृषि मंडी की ओर से उसे एक नोटिस दिया गया कि उसने कृषि मंडी से लाइसेंस और किसान कल्याण कोष मे शुल्क नहीं जमा करवाया गया.
साथ ही कुछ दस्तावेज मिले जिसमे परिवादी की फर्म पर पेनल्टी भी लगाई गई थी जिसको सैटल करने लिए आरोपी ने परिवादी से रिश्वत मांगी थी. परिवादी की शिकायत क़े बाद एसीबी टीम ने उसका सत्यापन किया. बुधवार रात को आरोपी ने परिवादी को फोन किया कहा की कहा हो जिसपर उसने फर्म पर होना बताया की कुछ मिनट मे आरोपी फर्म पर आया एसीबी की टीम ने पहले आसपास थी. परिवादी द्वारा आरोपी की रिश्वत की राशि देते ही टीम मौके पर पहुंची और आरोपी ओमप्रकाश को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
कार्रवाई क़े बाद आरोपी क़े अन्य ठिकानो पर भी एसीबी ने सर्च किया. एसीबी की देर 12 बजे तक कार्रवाई जारी थी. एसीबी की कार्रवाई क़े दौरान एसीबी हैड कांस्टेबल विक्रम सिंह व अन्य मौजूद रहे.
रिश्वत लेने फर्म पर पंहुचा आरोपी
एसीबी एएसपी रामेश्वर लाल ने बताया की आरोपी क़े खिलाफ शिकायत सत्यापित होने क़े बाद टीम ने कार्रवाई को लेकर आबूरोड मे ही थी. बुधवार रात को रिश्वतखोर कृषिमंडी सुपरवाइजर ओमप्रकाश परिवाद क़े फर्म पर आकर 20 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगों हाथों पकड़ा गया.