trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12565177
Home >>Sirohi

राजस्थान के माउंट आबू में धमाकेदार होगा नया साल, 2 डिग्री तापमान का मज़ा ले रहे सैलानी

Rajasthan News : राजस्थान (Rajasthan) के माउंट आबू के सालगांव, ढूंढाई और पोलो ग्राउंड में फूलों और पत्तियों पर ओंस जम चुकी है.जो बर्फ जैसी दिख रही है. यहां आ रहे सैलानी (Tourists) सर्दी के साथ ही राजस्थान के गर्म खाने का आनंद ले रहे हैं. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इस बार माउंट आबू में तापमान पिछले साल की तुलना में ज्यादा गिरने और शून्य तक पहुंचने की संभावना है.

Advertisement
Mount Abu becomes wonderland of Rajasthan
Mount Abu becomes wonderland of Rajasthan
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 19, 2024, 11:54 AM IST
Share

Mount Abu : राजस्थान (Rajasthan)में सर्दी का सितम जारी है, इस बीच माउंट आबू सैलानियों (Tourists) की फेवरेट डेस्टिनेशन बना है. जहां पारा लगातर 5 डिग्री से भी नीचे गिर चुका है और गुरुवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. तापमान गिरने के साथ ही ठंडी हवाओं के चलने से यहां आए सैलानी सर्दी का मज़ा ले रहे हैं.

आपको बता दें इस बार माउंट आबू में सर्दी का असर दिसंबर में ज्यादा देखने को मिल रहा है. जिससे नए साल का स्वागत करने यहां आने वाले सैलानियों राजस्थान का ये हिल स्टेशन बहुत पसंद आ रहा है. वहीं स्थानीय लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. माउंट आबू में हर साल लाखों की तादात में लोग आते हैं.

फिलहाल माउंट आबू के सालगांव, ढूंढाई और पोलो ग्राउंड में फूलों और पत्तियों पर ओंस जम चुकी है.जो बर्फ जैसी दिख रही है. यहां आ रहे सैलानी सर्दी के साथ ही राजस्थान के गर्म खाने का आनंद ले रहे हैं. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इस बार माउंट आबू में तापमान पिछले साल की तुलना में ज्यादा गिरने और शून्य तक पहुंचने की संभावना है.

सर्दियो राजस्थान के माउंट आबू में नक्की झील, गुरु शिखर और दिलावाड़ा जैन मंदिर को देखने दूर दूर से लोग आते हैं. नवंबर से शुरू हुआ टूरिस्ट सीज़न अभी फरवरी तक चलेगा और टूरिज्म उद्योग से जुड़े लोगों को फायदा होने की उम्मीद है. इधर प्रशासन की तरफ से सड़क जमी बर्फ को हटाने का काम भी बीच बीच में किया जा रहा है.

Read More
{}{}