trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12512256
Home >>Sirohi

Sirohi News: जिला युवा कांग्रेस के बैनर तले सिरोही में धरना प्रदर्शन, किसानों के हित में सात सूत्रीय मांग उठाई

Sirohi News: राजस्थान के सिरोही में आज जिला मुख्यालय स्थित विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर युवा कांग्रेस के बैनर तले किसानो के समर्थन में विशाल धरने का आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसमें सिरोही जिले कई कांग्रेस नेता पहुंचे.

Advertisement
Sirohi News: जिला युवा कांग्रेस के बैनर तले सिरोही में धरना प्रदर्शन, किसानों के हित में सात सूत्रीय मांग उठाई
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 13, 2024, 10:13 AM IST
Share

Sirohi News: राजस्थान के सिरोही में आज जिला मुख्यालय स्थित विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर युवा कांग्रेस के बैनर तले किसानो के समर्थन में विशाल धरने का आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसमें सिरोही जिले कई कांग्रेस नेता पहुंचे. किसानों की सात सूत्रीय मांगो को पूर्ण करने को लेकर धरना दिया गया.

बिजली कनेक्शन में आ रहीं समस्या समाधान को लेकर आवाज मुखर की गई. मांग के अनुरूप सिरोही को विधुत ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं होने से किसान विधुत विभाग के कार्यालय की ठोकरे खाने को मजबूर है. युवा कांग्रेस सिरोही द्वारा किसानो के हित में सात सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें मांग पत्र भरने के बाद भी कई महीनो से लंबित किसानों के कनेक्शन जारी करने की मांग प्राथमिकता से उठाई गई है.

साथ ही जले हुए ट्रांसफार्मर को तीन दिन में रिप्लेस करने की मांग प्रशासन के सम्मुख रखी है. किसानों को कृषि कुएं पर सिंगल फेज विधुत कनेक्शन जारी करने की मांग भी रखी है. वहीं किसानों को प्रतिदिन 6 घंटे की नियमित रूप से बिजली देने की मांग की है. घरेलू बिजली कनेक्शन उपभोक्ताओं को अघोषित कटौती बंद करने मांग रखी है. वीसीआर के नाम पर लूट बंद करने की आवाज भी बुलंद की है. घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी जारी करने की मांग भी सरकार के समक्ष रखी है. इन सात मांगो को को लेकर धरना दिया गया था.

युवा कांग्रेस द्वारा सिरोही जिला मुख्यालय की गोयली चौराहे के निकट स्थित विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने दिए गए धरने के बाद विधुत विभाग के जिम्मेदार हरकत में आए ओर अधिकारी धरना स्थल पहुंचे और उन्होंने कांग्रेस के पदाधिकारी व नेताओं को आश्वासन दिया कि जो सात सूत्रीय मांग उठाई गई है. उसे पर जल्द उचित एक्शन लेकर समाधान किया जाएगा.

पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में सीएम के सलाहकार रहें सिरोही के पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कई गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाएं. लोढ़ा ने अपने सम्बोधन में कहां की किसानों की बुरी स्थिति इतनी कभी नहीं हुई जितनी अब हों रहीं है. साथ अब किसानों को कृषि कनेक्शन लेने के लिए दर दर की ठोकरे खानी पड़ है.

लोगों को विधुत कनेक्शन नहीं मिल रहें. जले हुए ट्रांसफार्मर की समय पर नहीं बदले जा रहे हैं. वहीं अघोषित बिजली कटौती ने भी आमजन का हाल बेहाल कर रखा है. अधिकारी सिर्फ मीटिंगों में व्यस्त है, जबकि आमजन त्रस्त है. अभी से भाजपा सरकार का यह हाल है जबकि अभी सरकार बने हुए एक साल भी होना है. संयम लोढ़ा ने पंचायती राज के कमीशन खोरी की भी पोल खोलकर सबके सामने रख दी. 

साथ लोढ़ा ने सिरोही जिले में हों रहीं चोरी की वारदात को लेकर पुलिस पर जमकर निशाना साधा. लोढ़ा ने कहां की कलेक्टर ऑफिस से चंदन पेड़ चोरी हो जाता है. वहीं कलेक्टर निवास के बाहर से बाइक चोरी हो जाती है, यह वारदातें कई सवाल खड़े करती है.

Read More
{}{}