trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12649370
Home >>Sirohi

Rajasthan Crime: लिव-इन रिलेशनशिप का खौफनाक अंजाम! 2 साल तक रहे साथ, लड़की से मन भर गया तो...

Sirohi Crime News: लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर देश में बहस पहले से ही चल रही है, लेकिन इसके साथ अपराधों की बढ़ती घटनाएं चिंता बढ़ा रही हैं. राजस्थान के सिरोही जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां दो साल से लिव-इन में रह रहे युवक ने अपनी पार्टनर को कुएं में धक्का देकर मारने की कोशिश की.

Advertisement
Symbolic Image
Symbolic Image
Pratiksha Maurya|Updated: Feb 17, 2025, 11:24 AM IST
Share

Rajasthan News: सिरोही जिले के पिंडवाड़ा क्षेत्र में रहने वाले युवक और लड़की की मुलाकात करीब दो साल पहले हुई थी. दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और बिना शादी किए साथ रहने लगे. शुरू में सबकुछ ठीक था, लेकिन वक्त के साथ उनके बीच झगड़े बढ़ने लगे. युवक को अपनी लिव-इन पार्टनर से परेशानी होने लगी, और उसने इस रिश्ते से छुटकारा पाने का खतरनाक प्लान बना लिया.

जानकारी के मुताबिक, 11 फरवरी को युवक अपनी लिव-इन पार्टनर को घुमाने के बहाने वाटेरा-भीमाना रोड स्थित एक कुएं पर ले गया. लड़की को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उसके साथ क्या होने वाला है. मौका देखते ही युवक ने उसे कुएं में धक्का दे दिया और वहां से फरार हो गया. लड़की की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने उसे कुएं से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है, और पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

रोहिड़ा थाना पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली, वे तुरंत अस्पताल पहुंचे और लड़की के बयान दर्ज किए, लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही कि लड़की और उसके परिवार ने इस मामले में पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि वे आपसी सहमति से इस मामले को सुलझा लेंगे.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को भी लड़की से बातचीत की गई है. उसे कानूनी सुविधा उपलब्ध कराने और सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी गई है. हालांकि, लड़की के बयान और परिवार के रुख को देखते हुए पुलिस ने अभी मामले में कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है, लेकिन मामले की निगरानी जारी रखी जाएगी.

बताया जा रहा है कि यह जोड़ा आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखता है और इनका गंधर्व विवाह हुआ था, जिसमें बिना रीति-रिवाज के सिर्फ आपसी सहमति से पति-पत्नी की तरह साथ रहने की परंपरा है. इसी कारण लड़की के परिवार ने भी कोई कानूनी कदम नहीं उठाया. हालांकि, इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Jhunjhunu News: 4 थानों की फोर्स के साथ दलित दूल्हे की निकली बैंड बाजा बारात 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}