Rajasthan Crime: राजस्थान के सिरोही जिले के पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में गुजरात से आए हुए प्रेमी युगल ने सल्फास खाकर आत्महत्या का कोशिश की. मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात के दाहोद के निवासी मनोज और सुरेंद्रनगर गुजरात की नीता के बीच लव अफेयर चल रहा था. इसी के चलते हुए यह दोनों के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है.
दोनों प्रेमी युगल में दाहोद निवासी मनोज पूर्व से विवाहित था और उसके बच्चे भी है जबकि महिला नीता अविवाहित. इसी के चलते दोनों के बीच रिलेशनशिप लंबे समय तक रहा. बाद में उसका अंतिम अंजाम यह रहा कि दोनों ने एक साथ मरने की योजना बनाकर माउंट आबू में आए. यहां एक होटल में दो दिन रुके और बुधवार की दोपहर बाद गुरु शिखर के नीचे शूटिंग पॉइंट्स से काफी दूर जंगल में जाकर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस को ऐसे मिली जानकारी के अनुसरा, जिस होटल में ये दोनों प्रेमी युगल रूखे थे. सल्फास खाकर इन्होंने होटल संचालक को इसकी सूचना मोबाइल नंबर पर दी, जिसकी लोकेशन के आधार पुलिस को जानकारी मिली.
घटना स्थल पर पुलिस को भी पहुंचने में काफी समय लगा. बाद में अचेतावस्था में दोनों को अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई. गुरुवार को दोनों परिवारों के माउंट आबू पहुंचने पर पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम का करके दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया.
वहीं, भीलवाड़ा में सोनोग्राफी सेंटर व एमटीपी एक्ट के तहत भीलवाड़ा के निजी सोनोग्राफी सेंटर भारद्वाज अल्ट्रासाउंड एवं अवैध क्लिनिक हरिपुरा मांडल पर कार्रवाई की गई. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर चेतेंद्र पुरी गोस्वामी द्वारा दी गई.
जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशन पर सीएमएचओ डॉक्टर गोस्वामी द्वारा जांच कमेटी गठित की गई, जिसमें जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार शर्मा, ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर मनीष कुमार, पीसीपीएनडीटी समन्वयक रामस्वरूप सेन द्वारा सोनोग्राफी सेंटर भारद्वाज अल्ट्रासाउंड पर गहन निरीक्षण परीक्षण उपरांत पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत सोनोग्राफी मशीन सीजर की कार्रवाई की गई.
इधर मांडल के हरिपुरा चौराहे पर स्थित क्लीनिक पर झोलाछाप सुरेश कुमार लावण्या क्लीनिक बंद करके भाग गया, जिस पर विभाग द्वारा उपखंड अधिकारी मांडल छोटू लाल शर्मा के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सामग्री सीजर की कार्रवाई कर पुलिस कार्रवाई की गई.