Sirohi News: राजस्थान के सिरोही जिले के माउंट आबू के आबूरोड मार्ग पर शनिवार दोपहर में लगी आग रात होते होते विकराल हो गई और दो किलोमीटर से भी अधिक क्षेत्रफल मे आग फैल गई. गंभीर नाले और सड़क से दो किलोमीटर से भी अधिक दूरी पर लगी आग शाम ढलते-ढलते सड़क किनारे आ गई.
आग के सड़क किनारे आते ही वन विभाग और प्रशासन अलर्ट हो गया. मौके ओर नगरपालिका की आपदा टीम और दमकल को भेजा और सड़क पर आग ना आए, इसको लेकर दमकल से पानी बौछारे की गई लेकिन शनिवार शाम को हवाओं के चलते आग लगातार बढ़ रही थी.
यह भी पढ़ेंः Alwar News: बहू बुलाती प्रेमी का घर, ससुर और पति के सामने बनाती अवैध संबंध
मौके पर वायुसेना के जवान और वायु स्टेशन की दमकल भी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सड़क के पास तक आई आग पर काबू पाया. सड़क के पास लगी आग तो काबू में आ गई लेकिन जंगल में लगी पर काबू पाने में मुश्किल हो रही थी. रात को वनविभाग के 20 कर्मचारी और 60 से अधिक मजदूर जंगलों में लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे. सुबह तक आग पर आधे से अधिक क्षेत्रफल पर काबू पा लिया था.
रेंजर गजेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर में लगी आग रात्रि मे भीषण हो गई थी. जंगल में आग बुझाने के लिए परंपरागत तरीके ही अपनाएं जा सकते हैं. सड़क के किनारे आग आने पर नगरपालिका दमकल, वायुसेना और सीआरपीएफ और आर्मी के जवान भी मौके पर पहुंचे थे और मदद की थी.
यह भी पढ़ेंः Jodhpur News: देर रात गांव में हुई धायं-धायं, फायरिंग में एक की मौत, एक घायल
रात को वन विभाग की ओर से जंगल में, जंहा आग लगी रेसक्यू किया गया और करीब 80 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया है. अभी गंभीरी नाले के आसपास आग लगी है नाले से धुंआ का उठ रहा है, जिसके चलते कुछ परेशानी हो रही है. अभी मौके पर 8 वन विभाग के कर्मचारी और 30 मजदूर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. आग अज्ञात करणों से लगी है, जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है. आग के चलते जमीन पर चलने वाले जीव जंतुओं को भारी नुकसान हुआ है. साथ ही भारी संख्या मे पेड़-पौधे भी जलकर राख हो गए हैं.