trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12413031
Home >>Sirohi

Sirohi News: माउंट आबू में बेकाबू हुआ भालू, दहशत में लोग

Sirohi News: बियर नियर, मेन... आदमी के पास भालू... यह बात अब कोई किस्सा-कहानी नहीं रही. सिरोही जिले में स्थित हिल स्टेशन माउंट आबू में अब यह हकीकत हो चला है. शाम होने के बाद में देर रात्रि चलते-फिरते आबादी क्षेत्रों में भालू देखना गया है.

Advertisement
Sirohi News: माउंट आबू में बेकाबू हुआ भालू, दहशत में लोग
Updated: Sep 03, 2024, 02:25 PM IST
Share
Sirohi News: बियर नियर, मेन... आदमी के पास भालू... यह बात अब कोई किस्सा-कहानी नहीं रही. सिरोही जिले में स्थित हिल स्टेशन माउंट आबू में अब यह हकीकत हो चला है. शाम होने के बाद में देर रात्रि चलते-फिरते आबादी क्षेत्रों में भालू देखना गया है.
 
माउंट आबू  में भालू का डर
 
इन दिनों में माउंट आबू में भालू आबादी क्षेत्रों में अक्सर आ रहे है.  यहाँ के निवासियों की ज़ुबानी तो अक्सर को रोजाना ही कहे तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. यही हकीकत भी है कि, माउंट आबू में भालू जो वन्यजीव संरक्षण एक्ट में शेड्यूल - A की श्रेणी में आता हैं.  इस वन्यजीव के द्वारा खुले आम आबादी क्षेत्रों में विचरण करने व जूठन,गन्दा खाना, प्लास्टिक आदि खाने से न केवल इस संरक्षित वन्यजीव पर संकट है. अपितु इसी के द्वारा आमजन पर भी कई मर्तबा हमले की घटना भी हो चुकी है.  भालू के हमले से कई महिला-पुरुष बुरी तरह चोटिल हो चुके हैं.
 
 पावर हॉउस कॉलोनी में भालू
 
माउंट आबू के पावर हॉउस कॉलोनी में भालू देखा गया. यहां जलदाय विभाग,बिजली विभाग,एसडीएम माउंट आबू आवास व हॉस्पिटल व चारों बने हॉटल्स का है. जहाँ पर चहल-पहल रहती है. शाम को आठ बजे इस क्षेत्र में मुख्य सड़क पर वाहनों के बीच बड़े मजे से भालू भी इन्ही वाहनों के शोर को नजरअंदाज करते हुए जूठन का खाना व कचरा खा रहा है.  न तो भालू को कोई शोर की आवाज से डर ओर न ही आमजन के वाहन चालकों को भी कोई भय.
 
भालू खा रहे लोगों की जूठन
 
माउंट आबू में यह परिस्थिति कभी भी वन्यजीव व आमजन दोनों के लिए खतरा उत्पन्न कर सकती है. वन्यजीव भालू तो जूठन का खाना, व कचरा व प्लास्टिक को खा कर के गभीर रोगों से ग्रसित होगा ही, साथ ही पालतू भी बन जाएगा जो आबादी क्षेत्रों में ही विचरण करते हुए मिलेगा. इससे इस वन्यजीव व आमजन दोनों के ही जीवन पर खतरा उतपन्न हो रहा है.
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Read More
{}{}