trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12672456
Home >>Sirohi

Sirohi News: सिरोही की बेटी ने रचा इतिहास, थावरी देवी की अनूठी पहल, सोलर सिस्टम से बदली गांव की तस्वीर

Sirohi News: सिरोही की थावरी देवी ने सौर ऊर्जा की मदद से 100 से ज्यादा घरों में उजाला फैलाया. तकनीकी प्रशिक्षण लेकर उन्होंने खुद सोलर सिस्टम लगाए और उनकी मरम्मत भी करती हैं. उनके इस सराहनीय कार्य के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें सम्मानित किया. वे महिला सशक्तिकरण की मिसाल हैं.

Advertisement
Sirohi News
Sirohi News
Saket Goyal|Updated: Mar 07, 2025, 03:07 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले के आदिवासी क्षेत्र की रहने वाली थावरी देवी आज महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन चुकी हैं. जहां एक समय उनका गांव अंधेरे में डूबा रहता था, वहीं आज उनकी मेहनत से हर घर रोशन हो चुका है.

थावरी देवी निचलागढ़ ग्राम पंचायत के वेराफली गांव की निवासी हैं. कुछ साल पहले, उनके गांव में बिजली की भारी समस्या थी. आदिवासी परिवारों को रात के अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ता था, बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते थे, गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ता था, और जंगली जानवरों का डर हमेशा बना रहता था. इस स्थिति को बदलने का संकल्प लेकर थावरी देवी ने सोलर सिस्टम लगाने की ठानी.

छह महीने की ट्रेनिंग के बाद गांव में सौर ऊर्जा क्रांति
थावरी देवी ने एक स्वयंसेवी संस्था की मदद से छह महीने का सोलर सिस्टम प्रशिक्षण लिया और खुद से अपने गांव में सौर ऊर्जा सिस्टम लगाने की शुरुआत की. कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ उन्होंने 100 से अधिक घरों में सोलर सिस्टम स्थापित किए, जिससे अब गांव के घरों में उजाला फैल गया है.

टेक्नीशियन भी बनीं, खुद करती हैं सोलर सिस्टम की मरम्मत
थावरी देवी न सिर्फ सोलर सिस्टम लगाती हैं बल्कि उसमें आने वाली तकनीकी दिक्कतों को भी खुद ठीक करती हैं. यह उनकी काबिलियत और मेहनत का ही नतीजा है कि आज गांव के लोग उन्हें गर्व से देखते हैं.

राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
थावरी देवी के इस अतुलनीय योगदान को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी सराहा और एक विशेष कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया. आज वह कई महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन चुकी हैं और यह साबित कर दिया है कि सच्ची लगन से कोई भी बदलाव संभव है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: झोलाछाप डॉक्टर के एक छोटी सी गलती ने ले ली 8 साल के मासूम की जान

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}