Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले के राजेंद्र नगर स्थित गोलियां गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि एक युवक ने जैसे ही फ्रिज का दरवाजा खोला तो कंप्रेसर फट गया. कंप्रेसर फटने से हुए धमाके में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, युवक की चीख सुनकर पिता दौड़ता हुआ आया, लेकिन तक बहुत देर हो चुकी थी.
दोपहर को घर में अकेला था युवक
पुलिस ने जानकारी दी कि 31 वर्षीय गौतम हीरागढ़ गुरुवार को घर में अकेला था. उसके पिता बाहर काम कर रहे थे, जबकि मां और भाई किसी रिश्तेदार के घर गए हुए थे. दोपहर करीब 2 बजे, जब गौतम ने फ्रिज का दरवाजा खोला, तभी अचानक कंप्रेसर में विस्फोट हो गया. धमाका इतना तेज था कि फ्रिज पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना की विस्तृत जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल, पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है.
पिता चीख सुनकर दौड़े
पिता जबरा राम (56) ने बताया कि वह घर के बाहर काम कर रहे थे, जब अचानक एक जोरदार धमाके की आवाज आई. आवाज सुनते ही वह घबराकर अंदर की ओर दौड़े. कमरे में घना धुआं भरा हुआ था, और उनका बेटा गौतम लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा था. उन्होंने तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन कर मौके पर बुलाया, लेकिन तब तक गौतम की मौत हो चुकी थी.
पिछले नौ महीनों से मायके में रह रही थी पत्नी
जबरा राम ने बताया कि गौतम की शादी तीन साल पहले हुई थी, और वह मोटर गैराज में नौकरी करता था. हालांकि, पिछले नौ महीनों से उसकी पत्नी मायके में रह रही थी, जिससे वह तनाव में था. उन्होंने यह भी बताया कि पांच साल पहले खरीदा गया फ्रिज बिल्कुल सही हालत में था और उसमें कभी कोई खराबी नहीं आई थी.
ये भी पढ़ें- सुनसान रात... लाल कपड़ा और एक औरत की तेज कदमों की आहट, डरे- सहमे लोग
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!