trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12672701
Home >>Sirohi

राजस्थान में धर्मांतरण रैकेट! रात के अंधेरे में 150 आदिवासियों को एक साथ... चौंका देगी कहानी

Sirohi religious conversion controversy: राजस्थान के करोटी में धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस और कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की. अनवर नागौरी के कृषि कुएँ पर 100-150 आदिवासी लोगों को धर्मांतरण के लिए एकत्र किया गया था. मौके पर ईसाई धर्म के प्रचार-प्रसार में लगे 4 लोगों को पकड़कर उनके पास से बाइबल बरामद की गई.  

Advertisement
Symbolic Image
Symbolic Image
Saket Goyal|Updated: Mar 07, 2025, 07:04 PM IST
Share

Rajasthan News: सिरोही जिले के रेवदर में धर्म परिवर्तन को लेकर देर रात जमकर विवाद हो गया. करोटी में कृषि कुएं पर देर रात चल रहे एक आयोजन को लेकर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और चार लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने गजेंद्र खराड़ी पुत्र अमृत निवासी निचली सिगरी, ललित पुत्र नाथूलाल कसोटा निवासी करेल, लंकेश पुत्र केसुलाल कसोटा निवासी करेल उदयपुर और भारमाराम पुत्र भूराराम गरासिया निवासी झामर आबूरोड को हिरासत में लिया. 

विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रणछोड़ पुरोहित ने बताया कि करोटी के कार्यकर्ताओं से सूचना मिली थी कि अनवर नागौरी के कृषि कुएँ पर आदिवासी लोगों को बहला फुसला कर धर्मांतरण करवाया जा रहा है. पुलिस को सूचना देकर मौके पर पहुंचे, तो वहां क़रीब 100-150 आदिवासी महिला पुरुषों को बिठाकर ऐसा आयोजन चल रहा था. मौके से 4 लोगों को ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार कर हिन्दू धर्म के खिलाफ भ्रामक जानकारी देते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. इनके पास से बाइबल भी मिली है.

एएसआई रमेश दान चारण ने बताया कि सूचना मिली थी कि करोटी में रणछोड़ पुरोहित, हितेश माली सहित कुछ कार्यकर्ता एक कृषि कुएँ पर पहुँचे जहां क़रीब 120 आदिवासी लोगों को प्रवचन दिया जा रहा है, प्रवचन दे रहे लोगों ने बताया कि हम इन आदिवासों लोगों की बीमारी मिटाते हैं हमें किसी का डर नहीं. लाउडस्पीकर के बारे में पूछने पर कहा कि हम पर कोई कानून नहीं लगता है. इसके बाद उन पर हमला करने का प्रयास किया. पुलिस ने मौके पर चार लोगों को हिरासत में लेकर पाबंद किया.

 इधर, चार लोगों को हिरासत में लेने के बाद रात में आदिवासी महिला पुरुष पुलिस थाना परिसर में जुट गए. उन्होंने हिरासत में लिए लोगों को छोड़ने की मांग की. एक महिला का कहना था कि हमारे कई अपनों ने जान गंवाई है. लम्बे समय तक हमने समस्याओं का सामना किया है, लेकिन प्रभु को मानने के बाद हम सब के परिवारों के सभी दुख मिट गए. एक युवक ने बताया कि मूर्ति पूजा करता तब मेरे तीन बच्चे चल बसे, कोई कुछ नहीं कर पाया, लेकिन जब से यीशु की प्रार्थना शुरू की मेरे दो बच्चे हैं. पुलिस ने काफी समझाइश के बाद सभी को रवाना किया. मामले की जांच जारी है. 

ये भी पढ़ें- टोंक में गाय का कटा सिर मिलने से बवाल, पुलिस से भिड़े हिंदू संगठन और गौ सेवक 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}