trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12600646
Home >>Sirohi

Sirohi News: माउंट आबू में तापमान जीरो डिग्री तक पहुंचा तापमान, तेज सर्दी के बीच टूरिस्ट ले रहे सैर-सपाटे के मजे

Sirohi News: राजस्थान के हर जिले में सर्दी से लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं बात माउंट आबू की करें तो यहां का तापमान जीरो डिग्री तक पहुंच चुका है.

Advertisement
Sirohi News: माउंट आबू में तापमान जीरो डिग्री तक पहुंचा तापमान, तेज सर्दी के बीच टूरिस्ट ले रहे सैर-सपाटे के मजे
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 14, 2025, 12:20 PM IST
Share

Sirohi News: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में सर्दी का कहर देखने को मिल रहा है. आज वहीं बात माउंट आबू की करें तो यहां का तापमान जीरो डिग्री तक पहुंच चुका है. कोहरे और शीतलहर के कारण जनजीवन खासा प्रभावित है. कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

माउंट आबू में तापमान 0.8 डिग्री दर्ज किया गया है. माउंट आबू में सर्दी का असर तेजी से देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. सर्द हवाओं के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं देश भर से सैलानी घूमने के लिए लगातार माउंट आबू  पहुंच रहे हैं.

अचानक बदले मौसम के मिजाज से सर्दी बढ़ गई. वहीं शनिवार से पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे. दिन भर बारिश और शीतलहर के कारण लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा. वहीं बारिश होने के कारण फसलों को भी अच्छा फायदा होगा. 

सर्दी के बढ़े असर के बाद लोग सर्दी से बचने के लिए हीटर और अलाव का सहारा ले रहें हैं. जिले में आगामी दिनों में भी सर्दी का असर बढ़ा हुआ दिखाई देगा. सर्दी के तेवर तीखे नजर आए. रात को बूंदाबांदी भी हुई. ठिठुरन भरी सर्दी के कारण लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आए.

Read More
{}{}