trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12571041
Home >>sri-ganganagar

Anupgarh News: शॉर्ट सर्किट होने से घर में रखी पराली में लगी आग, धुंआ और लपटें देख मनी अफरातफरी

Anupgarh News: अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 29 में रात करीब 3:30 बजे शॉर्ट सर्किट होने के कारण यासीन खान के घर मे रखी पराली में अचानक आग लग गई. पराली में आग लगने के कारण घर में अफरातफरी मच गई.

Advertisement
Anupgarh News: शॉर्ट सर्किट होने से घर में रखी पराली में लगी आग, धुंआ और लपटें देख मनी अफरातफरी
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 23, 2024, 02:03 PM IST
Share
Anupgarh News: अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 29 में रात करीब 3:30 बजे शॉर्ट सर्किट होने के कारण यासीन खान के घर मे रखी पराली में अचानक आग लग गई. पराली में आग लगने के कारण घर में अफरातफरी मच गई. सूचना मिलने पर वार्ड नंबर 29 के पार्षद मुराद खान मौके पहुंचे पार्षद के द्वारा इसकी सूचना अनूपगढ़ फायर ब्रिगेड को दी गई.

पार्षद की सूचना पर लगभग 4 बजे फायर ब्रिगेड की टीम मौके पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया. आज सोमवार सुबह 8:30 बजे तक फायर ब्रिगेड के द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. वार्ड पार्षद मुराद खान ने बताया कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगभग 80 क्विंटल पराली जलकर राख हो गई है.
 

उन्होंने बताया कि जब पराली में आग लगी तो उन्होंने घर के सभी सदस्यों को जगाया और इसकी सूचना पार्षद मुराद खान और अन्य पड़ोसियों को दी. सूचना मिलने पर पार्षद मुराद खान व अन्य पड़ोसी मौके पहुंचे. पार्षद मुराद खान ने बताया कि जहाँ पराली रखी हुई थी, वहां ऊपर से बिजली सप्लाई की तार गुजर रही हैं. 

 
शॉर्ट सर्किट होने के कारण तारों के नीचे रखी पराली में आग लग गई. इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर बिग्रेड की टीम के द्वारा सुबह 4 बजे से लेकर अब तक आग को बुझाने का कार्य किया जा रहा है, मगर आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है. यासीन खान ने बताया कि इस आगजनी की घटना में लगभग 80 क्विंटल पराली चलकर राख हो गई है. गनीमत रही कि इस आगजनी की घटना में किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.
Read More
{}{}