Anupgarh News: अनूपगढ़ पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर गांव 5 एमएसआर से एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. गांव 5 एमएसआर के ग्रामीण काफी संख्या में आज अनूपगढ़ पुलिस स्टेशन पहुंचे और गांव के ही युवक राकेश कुमार पर चिट्टा और नशीली गोलियां बेचने का आरोप लगाते हुए लिखित में कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि राकेश कुमार तांत्रिक विद्या के नाम पर ग्रामीणों से ठगी करता है और उन्हें षड्यंत्र रचकर अपने जाल में फंसा लेता है.
ग्रामीणों ने लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप
ग्रामीणों ने तांत्रिक पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. हेड कांस्टेबल पदम सिंह ने इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए गांव 5 एमएसआर से आरोपी तांत्रिक राकेश कुमार को शांति भंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया है और ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर आरोपी से पूछताछ की जा रही है. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गांव 5 एमएसआर में राकेश कुमार उर्फ राजू पुत्र कालूराम कुम्हार गांव में नशे का व्यापार करता है. राकेश युवाओं को चीट्टा और नशे की गोलियां बेचता है.
यात्रियों के लिए रखी हुई थीं पत्थर की कुर्सियां
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गांव के बस स्टैंड पर पंचायती विभाग के द्वारा यात्रियों के बैठने के लिए पत्थर की कुर्सियां भी रखी हुई थीं, जिसे राकेश कुमार ने तोड़ दिया है और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जब सभी ग्रामीणों ने राकेश कुमार को नशा नहीं बेचने के लिए समझाइश की तो राकेश ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि उसके पास अवैध पिस्तौल है और वह सभी को जान से मार देगा.
ग्रामीणों से ठगी करता है तांत्रिक
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि राकेश तांत्रिक विद्या के नाम पर ग्रामीणों से ठगी करता है तथा उन्हें अपने षड्यंत्र में भी फंसा लेता है. हेड कांस्टेबल पदम सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर तुरंत प्रभाव से तांत्रिक राकेश कुमार को शांति भंग के मामले के में गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की लिखित शिकायत के आधार पर आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Bundi News: सड़क हादसे में घायल युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम, 4 दिन पहले हुआ था...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!