trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12145874
Home >>sri-ganganagar

Anupgrah Road Accident : अनूपगढ़ में सड़क हादसा, निजी बस और ई रिक्शा की जोरदार भिड़ंत, तीन लोगों की मौके पर हुई मौत, 2 घायल

Anupgrah Road Accident : अनूपगढ़ में नेशनल हाइवे नम्बर 911 पर गांव 23 ए मोड के पास एक ई- रिक्शा तथा एक निजी ट्रैवेल्स कम्पनी की बस में आमने-सामने की टक्कर होने से तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हो गए.

Advertisement
Anupgrah Road Accident : अनूपगढ़ में सड़क हादसा, निजी बस और ई रिक्शा की जोरदार भिड़ंत, तीन लोगों की मौके पर हुई मौत, 2 घायल
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 07, 2024, 11:13 PM IST
Share

Anupgrah Road Accident : अनूपगढ़ में नेशनल हाइवे नम्बर 911 पर गांव 23 ए मोड के पास एक ई- रिक्शा तथा एक निजी ट्रैवेल्स कम्पनी की बस में आमने-सामने की टक्कर होने से तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हो गए.

आमने-सामने की टक्कर में तीन व्यक्तियों की मौके पर मौत

घटना गुरुवार देर शाम लगभग पौने सात की बताई जा रही हैं. घटना स्थल पर ही मृत हुए तीन में से दो मृतकों की ही पहचान हो गई है जबकि तीसरे मृतक की पुलिस पहचान करने का प्रयास कर रही है.

निजी बस और ई रिक्शा की हुई भिड़ंत

घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां इलाज के बाद उन्हें बीकानेर के लिए रैफर कर दिया. वहीं चिकित्सकों के मृत घोषित करने के बाद शवों को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है.

दो मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए है जबकि तीसरे की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं. जिस मृतक की शिनाख्त नहीं हुई उसके पास हेतराम नाम लिखा हुआ एक एटीएम मिला है,यह एटीएम मृतक का है या किसी अन्य का इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई हैं.

मौके पर एसपी रमेश मौर्य,कार्यवाहक एसडीएम सतीश कुमार,व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहित छाबड़ा सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे और मृतकों के परिजनों को ढाढस बंधाया.

बेटे ने पिता को दिया था ई रिक्शा किराए पर 

बूटाराम ने बताया कि उसने शाम को लगभग साढ़े छह बजे अपने ताया सुखराम बावरी (55) पुत्र नंद सिंह निवासी चक 8 के ,पिता राजसिंह बावरी (35) पुत्र नंद सिंह निवासी चक 8-के के एवं बुआ धनकौर बावरी (50) पत्नी दौलतराम बावरी निवासी चक 16-एक्स, तहसील श्रीकरणपुर जिला श्रीगंगानगर को अपने गांव 8 के जाने के लिए अनूपगढ़ से एक ई रिक्शा किराए पर करके दिया था.

कुछ ही देर में गांव 23 ए मोड पर सामने से आ रही एक निजी बस ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी. बस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह से तहस-नहस हो गया,बस कुछ दूरी तक ई रिक्शा को घसीटती हुई ले गई. ई-रिक्शा में सवार ई रिक्शा चालक रमन गुप्ता (40) पुत्र सतीष गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 17 नया 23, राजसिंह बावरी (35) तथा एक अन्य तीन व्यक्तियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया,जबकि दो बुरी तरह से घायल हो गए.

एक मृतक की नहीं हुई शिनाख्त

चिकित्सकों ने घायल हुए धनकौर बावरी (50) व सुखराम बावरी (55) जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर रैफर कर दिया. टक्कर होते ही मौके पर भारी भीड़ लग गई,लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया.

अन्य तीन को चिकित्सकों की तरफ से मृत घोषित करने के बाद मुर्दागृह में रखवा दिया गया हैं. तीन में से दो मृतकों के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर मृतकों की शिनाख्त भी कर ली गई. सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य,कार्यवाहक उपखंड अधिकारी सतीष कुमार,थानाधिकारी अनिल कुमार एवं चिकित्सकों की टीम तुंरत प्रभाव से अस्पताल पहुंची.

जिला पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस जाप्ता पहुंचा अस्पातल

घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक मौर्य ने मौका मुआयाना किया तथा मृतकों के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी लेकर चिकित्सकों को घायलों को जल्द से जल्द रैफर करने के निर्देश दिए. इसके अलावा अस्पातल में व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहित छाबड़ा,पार्षद राजू चलाना,विष्णु बिश्रोई, पार्षद भुपेंद्र सिंह,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुरेश कुमार उर्फ गोरू ने मृतकों के परिजनों को ढाढस बंधाया.

जिला पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य ने बताया कि तीसरे मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं,शुक्रवार को मृतकों का पोस्टामर्टम करवाकर एवं कानूनी कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंपें जाएंगें.

Read More
{}{}