trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12663548
Home >>sri-ganganagar

Rajasthan Crime: झारखंड पुलिस पहुंची राजस्थान, अमन साहू गैंग के मेंबर मयंक के घर इश्तिहार किया चस्पा

Rajasthan Crime: झारखंड पुलिस ने श्री गंगानगर की घड़साना मंडी के गांव एक जीडी में पहुंचकर अमन साहू गैंग के मयंक सिंह उर्फ सुनील कुमार मीणा को सरेंडर करने के लिए उसके घर के बाहर इश्तिहार चस्पा किया. 

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 27, 2025, 07:32 PM IST
Share

Rajasthan Crime: झारखंड पुलिस ने श्री गंगानगर की घड़साना मंडी के गांव एक जीडी में पहुंचकर एक घर के बाहर कोर्ट से जारी हुआ इश्तिहार चस्पा किया है. 

इस पूरे मामले में झारखंड बालूमाथ थाना जिला लातेहार के एसआई अमित कुमार रविदास ने बताया कि घड़साना पुलिस के सहयोग से झारखंड में अमन साहू गैंग के मयंक सिंह उर्फ सुनील कुमार मीणा को सरेंडर करने के लिए गांव एक जीडी में उसके घर के बाहर इश्तिहार चस्पा किया गया है.

उन्होंने बताया कि मयंक सिंह के खिलाफ झारखंड, यूपी, बिहार, पंजाब और राजस्थान में रंगदारी मांगने के सैकड़ों मामले दर्ज है. मयंक सिंह मुख्य रूप से कोयला व्यापारियों से रंगदारी की मांग करता है. रंगदारी नहीं देने पर आरोपी उन पर फायरिंग करवाता है और गाड़ियों में आग भी लगवा देता है. मयंक सिंह ने गांव एक जीडी में छुपाने के लिए अपना ठिकाना बनाया हुआ है. 

यह कार्रवाई झारखंड पुलिस के बड़े ऑपरेशन का हिस्सा मानी जा रही है, जिसमें राज्य के कुख्यात अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है. झारखंड पुलिस की टीम ने घड़साना के एक जीडी गांव मे कुख्यात अपराधी मयंक सिंह उर्फ सुनील मीना पुत्र मंगत राम कुख्यात घर इश्तिहार चस्पा किया. पुलिस का यह कदम आरोपी को जल्द से जल्द आत्मसमर्पण के लिए दबाव बनाने के तहत उठाया गया है. 

झारखंड से आए एसआई अमित कुमार रविदास और गौतम कुमार ने स्थानीय गवाहों की मौजूदगी में आरोपी मयंक सिंह उर्फ सुनील कुमार मीण के घर नोटिस चस्पा किया. पुलिस ने स्पष्ट किया कि यदि आरोपी ने जल्द सरेंडर नहीं किया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

मिली जानकारी के अनुसार, मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा का नाम झारखंड के अमनसाव गिरोह से जुड़ा हुआ है, जो कोयला व्यापारियों से रंगदारी मांगने और फायरिंग जैसी वारदातों के लिए कुख्यात है. आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब और राजस्थान में 100 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं. इनमें रंगदारी मांगना, धमकी देना, फायरिंग करना, और संगठित अपराध में शामिल होने जैसे आरोप शामिल हैं. 

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पर आरोप है कि उसने बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को भी धमकी भरा फोन किया था. यह धमकी तब दी गई थी जब पप्पू यादव ने अमनसाव गिरोह और उसके आपराधिक कृत्यों की आलोचना की थी. 

मयंक उर्फ सुनील मीणा की आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए झारखंड पुलिस के साथ-साथ एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) भी उसकी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस की टीमें कई बार घड़साना में उसकी तलाश कर चुकी हैं, लेकिन अब तक वह गिरफ्त में नहीं आ सका है. 

Read More
{}{}