Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ स्थित सुपर थर्मल पावर प्लांट में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सीआईएसएफ (CISF) की एक बोलेरो गाड़ी कोयले से भरी मालगाड़ी के इंजन से टकरा गई. यह हादसा प्लांट क्षेत्र में स्थित एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर उस समय हुआ, जब सीआईएसएफ के जवान गश्त पर निकले हुए थे.
ट्रेन से टकराया सीआईएसएफ (CISF) वाहन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सीआईएसएफ का वाहन जैसे ही रेलवे ट्रैक पर चढ़ा, उसी समय सामने से तेज गति से कोयले से लदी मालगाड़ी आ गई. ड्राइवर ने बिना दोनों ओर देखे वाहन को ट्रैक पर चढ़ा दिया. इंजन के चालक ने तुरंत ब्रेक लगाए, जिससे टक्कर की गति थोड़ी धीमी हुई, लेकिन फिर भी बोलेरो गाड़ी का अगला हिस्सा इंजन से टकरा गया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सीसीटीवी फुटेज
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ. वीडियो में यह भी नजर आया कि गाड़ी रुकते ही एक जवान तेजी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाता है. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन यार्ड में हूटर बजते ही पहुंची एक्सीडेंट रिलीफ टीम
जैसे ही हादसे की सूचना मिली, सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन यार्ड में हूटर बजा और एक्सीडेंट रिलीफ टीम को तुरंत मौके पर रवाना किया गया. थर्मल पावर प्लांट में तैनात सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य जवान भी मौके पर पहुंचे. हाईड्रा मशीन की मदद से कुछ ही घंटों में बोलेरो को ट्रैक से हटाया गया और रेल यातायात बहाल किया गया.
ये भी पढ़ें- सपा सांसद की राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी से बवाल! MLA विश्वराज ने कार्रवाई की मांग
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!