Sri Ganganagar News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट बेचने वाले आरोपी को अरेस्ट किया. इस दौरान आरोपी सौरभ सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ा.
आरोपी सौरभ सिंह टेलीग्राम के जरिए व्यापार करता था और विदेशों में चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेट बेचता था. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी सौरभ सिंह केसरीसिंहपुर निवासी है. इस मामले को लेकर पुलिस की कड़ी पूछताछ जारी है.
यह भी पढ़ेंः उदयपुर में करणी सेना का ऐलान, MP सुमन की जुबान काटकर लाने वालो को मिलेंगे 5.51 लाख
इधर, श्रीगंगानगर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर श्रीगंगानगर पुलिस का बड़ा एक्शन देखा गया. पुलिस ने चाइल्ड अश्लील कंटेंट को विदेशों में बेचने वाले को धर दबोच लिया है. वहीं, केसरीसिंहपुर निवासी आरोपी 22 वर्षीय सौरभ सिंह को अश्लील कंटेट विदेशों में बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है.
पुलिस की प्राथमिक जांच में आरोपी अपनी इंस्टाग्राम और टेलीग्राम आईडी से अश्लील कंटेंट इकठ्ठे करता था और जिसके बाद टेलीग्राम आईडी के जरिए विदेशों में अश्लील कंटेंट बेचकर USTD पेपाल के माध्यम से भारी ट्रांजेक्शन लेता था.
पुलिस को लाखों की ट्रांजेक्शन हाथ लगी है. इस मामले में आईटी एक्ट सहित पोक्सो एक्ट की केई धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. गहनता से जांच के बाद ही इस पूरे अश्लील कंटेंट बेचान मामले का खुलासा होगा और इसके पीछे और किसका हाथ है.
यह भी पढ़ेंःPali News: छह दोस्तों ने ट्रेडर से हड़पे डेढ़ करोड़, 20 मोबाइल नंबरों से भेजे लिंक
इस मामले में पता चला कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट विदेश बेचकर लाखों रुपये कमाता और इन पैसों से महंगे होटलों में मौज-मस्ती और लड़कियों पर खर्च करता था. युवक इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर पोर्नोग्राफिक के लिंक मंगवाता था और फिर इन लिंक को विदेशों को भेजकर डॉलर में पेमेंट लेता था. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया है और उसके खिलाफ आईटी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. आरोपी युवक बीते 2 साल से यह पोर्नोग्राफी लिंक विदेशों में भेज रहा था.