trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12688992
Home >>sri-ganganagar

Rajasthan News: पाकिस्तान से फिर आई हेरोइन की बड़ी खेप, बीएसएफ ने किया जब्त, कीमत उड़ा देगी होश

Sri Ganganagar News: बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच की पुख्ता सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब पंद्रह करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की. बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया, जिसके दौरान यह सफलता मिली. मामले की जांच जारी है.

Advertisement
Sri Ganganagar News Zee Rajasthan
Sri Ganganagar News Zee Rajasthan
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 21, 2025, 07:01 PM IST
Share

Rajasthan News: पाकिस्तान के द्वारा भारत में हेरोइन भेजने की लगातार नापाक हरकत की जा रही है. आज रावला के गांव 12 केएनडी के चक 3 केएनएम में स्थित इंद्रजीत पोस्ट के पास सेक्टर हेडक्वार्टर बीएसएफ बीकानेर इंटेलिजेंस ब्रांच की पुख्ता सूचना के आधार डीआईजी विदुर भारद्वाज के निर्देशों पर बीएसएफ की 140वी बटालियन ने बिरानी एरिया में 3 किलो हेरोइन जब्त की गई है. बीएसएफ की इंटेलिजेंस ब्रांच की सूचना के आधार पर आज 12 केएनडी ग्राम के चक्र 3 केएनएम में सीमा सुरक्षा बल के द्वारा अतिरिक्त गस्त बढ़ाई गई, जिससे तस्कर हेरोइन ले जाने के अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद की गई 3 किलो हेरोइन की कीमत 15 करोड़ रुपए मानी जा रही है. हेरोइन जब्त करने के बाद बीएसएफ के द्वारा क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और बॉर्डर के आसपास एरिया में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

बीएसएफ की इंटेलिजेंस ब्रांच ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी थी कि पाकिस्तान के द्वारा भारत में हेरोइन भेजी जा सकती है. इंटेलिजेंस ब्रांच की पुख्ता सूचना के आधार पर जोधपुर इंटेलिजेंस डीआईजी विदुर भारद्वाज के दिशा निर्देश पर उप समादेष्टा इंटेलिजेंस महेश चंद जाट, इंस्पेक्टर ताराचंद यादव, इंस्पेक्टर अजय कुमार पांडे, दीपक कुमार और उसकी टीम ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान रावला के गाँव 12 केएनडी चक 3 केएनएम इलाके में एक येलो कलर पैकेट में तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 15 करोड़ रुपए कीमत है. जिस स्थान पर यह हेरोइन बरामद हुई है वह स्थान इंद्रजीत पोस्ट से मात्र ढाई किलोमीटर दूर भारत में है. इस सर्च अभियान में 140 वी वाहिनी कमान्डेड प्रभाकर सिंह, बीएसएफ कार्यवाहक कंपनी कमांडर दीपक कुमार और उसकी टीम के द्वारा पुलिस रावला मंडी के साथ पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

पूर्व में भी बीएसएफ ने की है बड़ी कार्रवाई
इंटेलिजेंस ब्रांच कि 2025 फरवरी महीने में 10 बीड़ी निवासी जरनैल सिंह को देशी कट्टा और दो कारतूस के साथ पकड़ा था. इसके अलावा बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच की सूचना के आधार पर अप्रैल 2024 में नेमीचंद पोस्ट के 23 केडी इलाके में एक पाकिस्तान ड्रोन, जुलाई माह में सीमा चौकी नेमीचंद के 23 केडी इलाके में 2 किलो हेरोइन, एक मोटरसाइकिल और तस्कर हरदीप निवासी समेजा कोठी को पकड़ा गया और कुख्यात तस्कर चरणजीत उर्फ चन्नी निवासी समेजा कोठी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था. 2 अक्टूबर को सीमा चौकी दीपवाला, अश्विनी इलाके में 2 किलो 200 ग्राम हेरोइन और एक पाकिस्तान ड्रोन कि बरामदी हुई. अक्टूबर महीने में पबनी सीमा चौकी से 2.2 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी की गई.

बीएसएफ इंटेलिजेंस बीकानेर बॉर्डर एरिया में बहुत ही सतर्कता से काम रही है ताकि इस क्षेत्र को नशे और अपराध मुक्त बनाया जा सके. इंटेलिजेंस ब्रांच के उप कमांडेंट महेश चंद जाट द्वारा समय समय पर ग्रामीणों और युवाओं को नियमित जागरूक किया जा रहा है ताकि युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस सरकार के समय गठित बोर्डों पर भजनलाल सरकार की कैंची! मंत्री बोले-अंतिम 6 माह 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}