trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12605622
Home >>sri-ganganagar

Sri Ganganagar News: मौत के साए में जीने को मजबूर पदमपुर का परिवार, घर के उपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की तार

Sri Ganganagar News: घर के उपर से 11 हजार वोल्टेज की तार गुजर रही है. मौत के साए में जीवन जीने को मजबूर है परिवार. किसी भी वक्त हो सकता है बड़ा हादसा. कलेक्टर को जन सुनवाई में सौंपा था ज्ञापन, लेकिन आज तक कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ.

Advertisement
Sri-Ganganagar News
Sri-Ganganagar News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 17, 2025, 07:38 PM IST
Share

Rajasthan News: पदमपुर के गांव 5ईईए में एक परिवार 11 हजार वोल्टेज की विद्युत तार के नीचे मौत के साए में जीने को मजबूर है. यह तार घर की छत से महज़ 5 फीट की दूरी पर है, और हर पल एक बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है. परिवार के सदस्य हर दिन डर के साए में जीते हैं कि कहीं यह तार उनके घर का चिराग न बुझा दे.

गौरतलब है कि इन दिनों पतंगबाजी का सीजन भी चल रहा है. बच्चे और युवा अक्सर छत पर पतंग उड़ाने के लिए जाते हैं, जिससे खतरा और बढ़ जाता है. हादसे की संभावना हर वक्त यहां मंडराती रहती है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस तार को हटाने के लिए परिवार ने कई बार विद्युत विभाग से गुहार लगाई है. इसके अलावा, समस्या के समाधान के लिए कलेक्टर और जनसुनवाई में भी ज्ञापन सौंपा गया है. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.

ग्रामीणों का कहना है कि यहां हर वक्त हादसे की आहट सुनाई देती है. उनके घरों के ऊपर से मौत गुजरती है, लेकिन विद्युत विभाग और प्रशासन ने अब तक इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दिया. जयपुर तक शिकायतें भेजी गईं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है? अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो किसी भी दिन एक बड़ा हादसा हो सकता है. अब सवाल यह है कि आखिर कब तक यह परिवार और ग्रामीण इस डर के साए में जीवन जीने को मजबूर रहेंगे? प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें- घर में अकेले रहने वाली 83 साल की महिला की मृत्यु, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Read More
{}{}