Sri Ganganagar News: गजसिंहपुर तहसील कार्यालय के सामने पिछले लंबे समय से किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. नजारा बड़ा ही दुखदाई है. यह बात श्रीगंगानगर के सांसद कुलदीप इंदौरा आने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों के सम्मुख कही. सांसद कुलदीप इंदौर ने कहा कि पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के कारण पानी चोरी के आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो रही ,जो की एक शर्मनाक बात है.
सांसद ने ये भी कहा है कि किसानों की समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए सरकार को अभिलंब सकारात्मक कदम उठाने चाहिए थे. लेकिन सरकार असफल रही,सांसद ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा सरकार का पुर्व मंत्री ही जब पंडित किसानों के पक्ष निष्पक्ष जांच और उसकी मांगों को लेकर पत्र लिखा बावजूद इसके किसानों को अपनी जायज़ मांगों को लेकर 19 दिनों से धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं. सांसद ने पानी चोरी के आरोपी की गिरफ्तारी और बेगुनाह किसानों पर हुए झूठे मुकदमे दर्ज में एफ आर लगाने को लेकर फोन पर विभाग और प्रशासन से बात की.
वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस व प्रशासन का नकारात्मक रुख देखकर किसान आंदोलन की रणनीति बदलने की नीति बना रहे हैं. किसानों ने इस संबध में 11 मार्च को महासभा बुलाई है,जिसमें सर्वसम्मति से आंदोलन के स्वरूप को बदला जा सकता है. आंदोलन को बड़ा करने के साथ-साथ हाईवे पर महा पड़ाव डालने के संकेत मिल रहे हैं.
कामरेड हंसराज ने बताया कि पुलिस में प्रशासन किसानों के आंदोलन को हल्के में ले रही है. किसान 11 मार्च को महासभा का आयोजन कर रहे हैं. महासभा में किसान नेताओं के मंथन के उपरांत आंदोलन को तेज कर दिया जाएगा, लेकिन उस दौरान ही पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने गृह राज्य मंत्री राजस्थान सरकार को पत्र लिखा की केसरी सिंहपुर थाना में कई लोग 36 एफ मोघे पर पानी चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए थे.
सभी पर मुकदमा दर्ज हुआ, किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई. माननीय राज्य गृह मंत्री से आग्रह किया है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए पानी चोरी करने वालों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की अनुशंसा भी की है. वहीं पानी चोरों के द्वारा दर्ज कराए गए झूठे मामले की निष्पक्ष जांच कर की अनुशंसा भी की गई है.
वहीं राजस्थान विधानसभा सदन में चर्चा करते हुए श्रीकरणपुर विधायक रुपिंदर सिंह कुन्नर ने गजसिंहपुर में धरने पर बैठे किसानों का मुद्दा विधानसभा में उठाया. विधायक रुपिंदर सिंह कुन्नर ने क्षेत्र में सिंचाई पानी की चोरी कर रहे व्यक्तियों पर दर्ज मुकदमें की सही जांच व चोरी पकड़ने वाले किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमें में एफआर लगाने की बात कही है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!