trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12680183
Home >>sri-ganganagar

Rajasthan News: राजस्थान में होली से पहले पाक की नापाक हरकत, ड्रोन से फेंकी हेरोइन, कीमत 5 करोड़ से ज्यादा

Sri Ganganagar News: गजसिंहपुर में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में 1.116 किलोग्राम हेरोइन फेंकी गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है. BSF और CID ने सर्च अभियान चलाकर खेत से पैकेट बरामद किया. सुरक्षा एजेंसियां तस्करों की तलाश में जुटी हैं, इलाके में सख्त नाकाबंदी की गई.

Advertisement
Sri Ganganagar News Zee Rajasthan
Sri Ganganagar News Zee Rajasthan
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 13, 2025, 08:21 PM IST
Share

Rajasthan News: श्रीगंगानगर जिले के गजसिंहपुर थाना क्षेत्र, जो भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के बेहद निकट है, एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत का गवाह बना. पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में हेरोइन तस्करी की कोशिश की गई, जिसे बीएसएफ और सीआईडी की सतर्कता ने विफल कर दिया.

सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ और सीआईडी को पहले से हेरोइन तस्करी की आशंका थी, जिसके चलते वे पूरी रात निगरानी कर रहे थे. ड्रोन ने 5 एफडी चेक पोस्ट के पास हीरोइन का एक पैकेट गिराया. लेकिन डिलीवरी लेने आए तस्करों को शायद सुरक्षा बलों की उपस्थिति का अंदेशा हो गया, जिससे वे मौके पर नहीं पहुंचे.

इसके बाद सुबह 6 बजे से बीएसएफ और सीआईडी ने सर्च ऑपरेशन चलाया. आखिरकार सुबह 10 बजे एक खेत में 1 किलो 116 ग्राम हेरोइन का पैकेट मिला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 5 से 6 करोड़ रुपये है. बीएसएफ ने हेरोइन जब्त कर गजसिंहपुर पुलिस के हवाले कर दी.

श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव के निर्देशन में सीओ संजीव चौहान ने जिले भर में कड़ी नाकाबंदी करवाई, लेकिन तस्कर अभी तक पकड़ में नहीं आए हैं. पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अब यह जांच कर रही हैं कि यह हेरोइन किन हाथों तक पहुंचनी थी और इसके पीछे कौन सा नेटवर्क काम कर रहा है.

यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि पाकिस्तान भारत में नशे को फैलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. उसकी खराब आर्थिक हालत के चलते ड्रग्स तस्करी जैसे तरीकों का सहारा लिया जा रहा है. हालांकि, भारतीय जवान और सुरक्षा बल अपनी सतर्कता और समर्पण से इन सभी प्रयासों को विफल कर रहे हैं और देश की सीमाओं को सुरक्षित बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- मनोकामना पूरी होने पर बाबा श्याम को भक्त ने चढ़ाया सोने का मुकुट, कीमत उड़ा देगी होश 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}