trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12118270
Home >>sri-ganganagar

Sriganganagar Road Accident : मंदिर जा रही महिला संग बालक को कार ने कुचला, 7 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, महिला को गंभीर चोट

Sriganganagar Road Accident : राजस्थान के श्रीगंगानगर रायसिंहनगर के मुकलावा बस स्टैंड पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक जने की मौत हो गई है. मृतक की पहचान 07 वर्षीय बालक जयगोपाल निवासी 10 टीके निवासी के रूप में हुई है. घायल महिला भी इसी गांव की रहने वाली है.

Advertisement
Sriganganagar Road Accident : मंदिर जा रही महिला संग बालक को कार ने कुचला, 7 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, महिला को गंभीर चोट
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 19, 2024, 05:04 PM IST
Share

Sriganganagar Accident News : रायसिंहनगर के मुकलावा बस स्टैंड पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक जने की मौत हो गई है. मृतक की पहचान 07 वर्षीय बालक जयगोपाल निवासी 10 टीके निवासी के रूप में हुई है. घायल महिला भी इसी गांव की रहने वाली है.

बालक अपने गांव की महिलाओं व बच्चों के साथ बाबा रामदेव के मंदिर में दर्शन के लिए जा रही था. रास्ते में कार चालक ने बालक को कुचल दिया तथा दुर्घटना में एक महिला को भी गंभीर चोटें आई है. जिसका सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है दुर्घटना की सूचना मिलने पर मुकलावा पुलिस मौके पर पहुंची.

घायल महिला के बयान दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि मुकलावा क्षेत्र के 10 टीके निवासी 7 वर्षीय बालक गांव के अन्य महिलाओं में बच्चों के साथ गांव मुकलावा में बाबा रामदेव के मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे.  मुकलावा बस स्टैंड पर उतरने के बाद कुछ ही दूरी पीछे से आ रही कार ने बालक को कुचल दिया तथा एक महिला को भी टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें- jaipur: टैंकर ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, पहियों के नीचे आकर स्कूल टीचर हुई दर्दनाक मौत

दुर्घटना में बालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है मुकलावा पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर घायल के बयान दर्ज किए हैं.

पुलिस ने बताया कि कार चालक की तलाश जारी है. दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. मृतक बालक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

Read More
{}{}