trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12527923
Home >>Tonk

Deoli-Uniara By Election: बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर ने रचा इतिहास, 1 लाख से ज्यादा वोटों से हासिल की जीत

Deoli-Uniara By Election Results: टोंक जिले में देवली उनियारा विधानसभा सीट उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर ने भारी वोटों से ऐतिहासिक जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद मीणा और नरेश मीणा को हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
Deoli Uniara By Election Results
Deoli Uniara By Election Results
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 23, 2024, 06:09 PM IST
Share

Deoli-Uniara By-Election 2024 Results: टोंक जिले में देवली उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. यहां भाजपा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड रहे नरेश मीणा को 41121 वोटों से हराया. भाजपा की इस ऐतिहासिक जीत को लेकर समर्थकों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है.

आपको बता दें कि एसडीएम को थप्पड़ कांड को लेकर यह सीट काफी चर्चा में रही. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा जो कि पूर्व में बारां जिले के छबड़ा विधानसभा सीट से भी कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ चुके हैं. इस बार नरेश मीणा ने अपना गृह जिला छोड़कर टोंक जिले के देवली उनियारा से कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूरचंद मीणा के खिलाफ निर्दलीय के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया. वैसे नरेश मीणा कांग्रेस पृष्ठभूमि के छात्र नेता हैं, जिन्होंने टिकट नहीं मिलने पर अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

राजेंद्र गुर्जर को भारी वोटों से मिली जीत
नरेश मीणा ने इस उप चुनाव में 59 हजार 345 वोट हासिल किए, जबकि कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे कस्तूर चंद मीणा को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा. कांग्रेस के कस्तूर्चन मीणा को 31 हजार 138 वोट मिले. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के राजेंद्र गुर्जर को 1 लाख 259 वोट प्राप्त हुए. जो कि अब तक की भाजपा की सबसे बड़ी रिकॉर्ड पारी है. 

समरावता गांव की घटना के बाद चुनौती पूर्ण हो गया था चुनाव
वहीं, चुनाव संपन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सौम्या झा ने कहा कि समरावता गांव की घटना के बाद चुनाव चुनौती पूर्ण हो गया था, लेकिन प्रशासन ने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को संपन्न कराया. घटना से सबक लेते हुए प्रशासन ने अलर्ट मोड पर अपने आप को रखा, जिससे ऐसी घटनाओं की दोबारा पुनरावृत्ति ना हो सके. 

कांग्रेस प्रत्याशी ने स्वीकार की हार
वहीं, हार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीना ने जी मीडिया से बातचीत करते हुए देवली उनियारा की जनता को धन्यवाद दिया और हार को स्वीकार किया. साथ ही कहा कि वो हमेशा क्षेत्र की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे. 

ये भी पढ़ें-  राजस्थान में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का प्रकोप! इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}