trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12016668
Home >>Tonk

Tonk: विधायक राम सहाय वर्मा ने किया आशीर्वाद यात्रा का आयोजन, हजारों कि स्खंया में कार्यकर्ता रहें मौजूद

Tonk news: निवाई, नव निर्वाचित विधायक राम सहाय वर्मा का आज शहर में जन आशीर्वाद यात्रा का आज आयोजन किया गया. गणेश मंदिर, सब्जी मंडी कृषि मंडी होता हुआ भगवान खाटू श्याम मंदिर पहुंचा.

Advertisement
विधायक राम सहाय वर्मा
विधायक राम सहाय वर्मा
Purushottam Joshi|Updated: Dec 18, 2023, 03:49 PM IST
Share

Tonk news: निवाई, नव निर्वाचित विधायक राम सहाय वर्मा का आज शहर में जन आशीर्वाद यात्रा का आज आयोजन किया गया. शहर महामंत्री करण सिंह राजावत और पार्षद नितिन छाबड़ा ने जानकारी देते बताया कि आज शहर के मुख्य बाजार से नवनिर्वाचित विधायक रामसहाय वर्मा का जन आशीर्वाद यात्रा और विजय जुलूस निकल गया.

मां कंकाली माता मंदिर से भगवान खाटू श्याम मंदिर तक कि यात्रा 
 कार्यक्रम का शुभारंभ मां कंकाली माता मंदिर से किया गया. मां कंकाली माता मंदिर में नवनिर्वाचित विधायक रामसहाय वर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना की. इस दौरान शक्तिपीठ मंदिर के अध्यक्ष शंकर सोनी द्वारा नवनिर्वाचित विधायक का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद जुलूस शहर के मुख्य बाजार गंगौरी बाजार, खारी कुई, सराफा बाजार, बिलाला मार्केट, पुरानी सब्जी मंडी, बड़ा बाजार, बस स्टैंड, मालियों के मोहल्ले, अहिंसा सर्किल, झिलाई रोड, गणेश मंदिर, सब्जी मंडी कृषि मंडी होता हुआ भगवान खाटू श्याम मंदिर पहुंचा.

साफा पहनाकर गर्म जोशी से हुआ स्वागत 
 विजय जुलूस के दौरान शहर वासियों द्वारा नवनिर्वाचित विधायक रामसहाय वर्मा का माला और साफा पहनाकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान शहर में ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई. डीजे पर देश भक्ति गानों पर युवा नाचते गाते चल रहे थे। इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ शहर के मुख्य बाजार से आतिशबाजी के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता वंदे मातरम, भारत माता की जय लगाते हुए चल रहे थे.

हजारों कार्यकर्ता मौजूद
 इस दौरान प्रधान राम अवतार लांगडी, पूर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेंद्र जयसिंहपुरा, शहर मंडल अध्यक्ष अंकुर गुप्ता, भाजपा वरिष्ठ नेता रामप्रसाद शर्मा, शंकर हाथीवाल, वीरेंद्र गौतम, हनुमान रजवास, रामदेव गुर्जर, राम सहाय मीणा, सुभाष गोदारा, हंसराज कसाना, आशु गौड़, एडवोकेट रमेश, अंकुर सालोदिया, हरि शंकर मनाडालिया, मोहित चंवरीया, अजय सेन, भवानी सोनी, आकाश सिंहल, महेश भावता, गणेश सिंह, बुधराम मीणा, शंकर पडियार, जगदीश लांगडी, अमन सिंघल, सुधीर वर्मा ,निकिता वर्मा, चंद्रकांता खंडेलवाल सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे.

101 किलो की माला पहनाकर किया स्वागत

शहर के मुख्य बाजार में युवा मोर्चा , शहर मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा 101 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सर्व समाज के लोगों ने स्वागत द्वारा लगातार स्वागत किया.

भारी मात्रा में पुलिस जाता रहा मौजूद
नवनिर्वाचित विधायक रामसहाय वर्मा के जन आशीर्वाद और विजय जुलूस के दौरान शहर के प्रमुख मार्गों पर भारी मात्रा में पुलिस जाता मौजूद रहा. इस दौरान शहर थाना अधिकारी हरिपाल सिंह, सदर थाना अधिकारी जगदीश मीणा, दतवास थाना अधिकारी मूलचंद वर्मा मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: गुजरात ले जा रही अवैध शराब भरा बल्गर बरामद, चालक गिरफ्तार

Read More
{}{}