trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11296864
Home >>Tonk

देवली में मोहर्रम पर निकाले गए जुलूस और ताजिया, हथियारों के प्रदर्शन पर रही रोक

देवली में मोहर्रम के मौके पर जुलूस और ताजिया निकाले गए. इस दौरान हथियारों के प्रदर्शन पर रोक रही.

Advertisement
देवली में मोहर्रम पर निकाले गए जुलूस और ताजिया, हथियारों के प्रदर्शन पर रही रोक
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Aug 10, 2022, 02:17 PM IST
Share

Deoli: मोहर्रम माह की 9 तारीख पर हजरत इमाम हुसैन शिद्दत से याद किए गए. मंगलवार को मोहर्रम के जुलूस में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए दोनों ही समुदाय के लोगों ने जुलूस में हिस्सा लेकर भाइचारे का संदेश दिया. आंखों में आंसू और होठों पर हुसैन के नारे के साथ युवाओं ने ताजिए उठाए. किसी ने ताजियों को चूमा तो कोई उनके नीचे से निकला. बच्चे, बूढ़े और महिलाओं ने मन्नतें मांगी और हुसैन की शहादत को याद किया.

सुबह से शुरू हुआ मन्नती ताजियों का चल समारोह
मंगलवार सुबह 10 बजे के बाद से मन्नती ताजियों का चल समारोह शुरू हुआ. जो कि शहर के प्रमुख मार्गों से होकर शाम 5 बजे खत्म हुआ. जुलूस में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निकाले गए मन्नती ताजिए शामिल थे. मन्नती ताजियों का जुलूस शाम 5 बजे तालाब की पाल स्थित कर्बला पर ठंडा किया गया.

धारदार हथियारों पर व डीजे पर रही रोक
हथियारों के प्रदर्शन पर लगाई रोक थी, लिहाजा ऐसे में देवली पुलिस ने बड़ी मुस्तेद रहा. देवली सीओ सुरेश कुमार, एसडीएम भारत भूषण गोयल, थाना प्रभारी जगदीश मीणा अधिशासी अभियंता सुरेश कुमार समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे.

Reporter- Purshottam Joshi

ये भी पढ़ें- मुलाकात कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला, मौसी के घर आया तो दबंगों ने की पिटाई, अब 7 आरोपी गिरफ्तार

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

Read More
{}{}