Rajasthan News: टोंक विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट आज एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान सचिन पायलट ने नगर परिषद की पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन के घर पहुंच भतीजे की शादी की शुभकामनाएं दी. साथ ही शहर में कई शोकाकुल परिवारों के बीच पहुंच ढांढस भी बंधाया. इसके बाद विधायक सचिन पायलट ने सर्किट हाउस में अलग-अलग विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. वहीं, टोंक के पत्रकारों के साथ लंच कर विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा.
मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक सचिन पायलट ने प्रदेश में महिलाओं के साथ उत्पीड़न की घटनाओं, दुष्कर्म, गैंगरेप और माफिया राज को बढ़ावा देने के आरोप लगाए. कहा कि प्रदेश में महिलाओं, बालिकाओं के साथ गैंगरेप की घटनाएं हो रही है, माफिया राज बढ़ रहा है. केंद्र और प्रदेश सरकार की डबल इंजन की सरकार फेल गई है.
विधानसभा में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के बाद अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बीच दूरियां बढ़ने के सवाल पर भी पायलट ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुट है और हम भाजपा सरकार के खिलाफ विपक्ष की पूरी भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन किरोड़ी लाल मीणा मंत्री हैं या नहीं है यह अब तक समझ नहीं आ रहा है. ना तो उनके पास गाड़ी है ना बंगला है, इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन उनकी कोई सुन नहीं रहा है.
टोंक जिले की बनास नदी में हो रहे अवैध खनन को लेकर भी सचिन पायलट ने कहा कि सरकार में अफसरशाही पूरी तरह से हावी हो रही है और सरकार आंखें बंद कर देख रही है. केंद्र और प्रदेश सरकार के बजट को लेकर भी पायलट ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र सरकार के बजट में एक बार भी वित्त मंत्री ने राजस्थान का नाम तक नहीं लिया. मुख्यमंत्री ने एक बार भी मजबूती से शायद अपनी बात नहीं रखी है, इसलिए ऐसा हुआ है. टोंक सहित प्रदेश में रेलवे सहित कई योजनाएं थी, जिनके लिए बजट की घोषणा जरूरी थी, लेकिन कुछ नहीं मिला. प्रदेश सरकार ने भी दो बार अपना बजट पेश कर चुकी है, लेकिन इसमें भी कोरी घोषणाएं की है, धरातल पर कुछ नहीं उतरा है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Assembly: खूब लगे ठहाके, जब सदन में आया कुर्ते-पजामे का 'कोड वर्ड'
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!