trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12074849
Home >>Tonk

Tonk illegal mining: अवैध खनन मामले में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, ढाई करोड़ के वाहन और 150 टन अवैध सफेद पत्थर समेत 6 डंपर जब्त

Action against illegal mining in Tonk :  राजस्थान के टोंक जिले के निवाई में बरौनी थाने के गांव बहड़ मे अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए 6 डंपरों को जप्त किया है. दो करोड़ 42 लाख 70 हजार रुपए की कीमत के 150 टन अवैध सफेद पत्थर सहित 6 डंपर जब्त किया गया.

Advertisement
Tonk illegal mining: अवैध खनन मामले में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, ढाई करोड़ के वाहन और 150 टन अवैध सफेद पत्थर समेत 6 डंपर जब्त
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 23, 2024, 05:50 PM IST
Share

 

Big action against illegal mining in Tonk : टोंक जिले के निवाई में बरौनी थाने के गांव बहड़ मे अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए 6 डंपरों को जप्त किया है. थाना अधिकारी ओम प्रकाश के नेतृत्व में बड़ी सफलता मिली है.

बरौनी थाना अधिकारी ने जानकारी देते बताया कि मुखबिर की सूचना के अनुसार गांव बहड में अवैध खनन किया जा रहा है. सूचना मिलने पर अवैध खनन पर राज्य द्वारा चलाई जा रहे अवैध खनन रोकथाम हेतु कार्यवाही की गई. उन्होंने जानकारी देते बताया कि मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि गांव बहड में अवैध खनन किया जा रहा है.

सूचना मिलने पर मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पर रोड पर छह डंपर खड़े दिखाई दिए गए. मौके पर माइनिंग विभाग को भी सूचना दी गई. माइनिंग विभाग के पहुंचने पर रवना पत्र मांगे गए, लेकिन नहीं मिले. जिस पर माइनिंग विभाग द्वारा एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की गई. थानाधिकारी ने आम जन से भी अपील की है कि अवैध खनन की शिकायत तुरंत पुलिस को दें. टोंक पुलिस द्वारा अवैध खनन रोकथाम हेतु कटिबंध है.

इस बड़ी कार्रवाई में करीब ढाई करोड़ की लागत के अवैध खनन और परिवहन में काम आने वाले बड़े वाहन, बजरी जब्त की गई है. इनमें दो करोड़ 42 लाख 70 हजार रुपए की कीमत के 150 टन अवैध सफेद पत्थर सहित 6 डंपर हैं. इसके साथ ही पांच लाख 39 हजार रुपये की कीमत का 770 टन अवैध बजरी स्टॉक को भी जब्त किया गया है.  इस अवैध खनन में चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

वहीं सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा की कंपनी प्रसिद्ध मिनरल्स के नाम से कंपनी बनी हुई है. कंपनी के चार डंपर अवैध खनन में पाए गए हैं. पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा के चर्च शहर में चारों तरफ हो रहे हैं.

क्या पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा अवैध खनन का काम करते थे. फिलहाल पुलिस के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने बताया कि खनिज विभाग की ओर से लिखित में दिया है और ड्राइवर की जानकारी को अनुसार मामला दर्ज किया गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं आखिर इस खान का मालिक कौन है और वाहन किसके हैं.

 

Read More
{}{}