trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12105430
Home >>Tonk

Tonk News : महर्षि बालीनाथ छात्रावास का लोकार्पण, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने भामाशाहों का जताया आभार

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने आज मालपुरा में अजमेर रोड स्थित नवनिर्मित महर्षि बालीनाथ छात्रावास के लोकार्पण समारोह में भाग लिया. उपमुख्यमंत्री के मालपुरा पहुंचने पर जगह-जगह स्वागत किया गया.

Advertisement
Tonk News : महर्षि बालीनाथ छात्रावास का लोकार्पण, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने भामाशाहों का जताया आभार
Purushottam Joshi|Updated: Feb 11, 2024, 05:59 PM IST
Share

Tonk News : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने आज मालपुरा में अजमेर रोड स्थित नवनिर्मित महर्षि बालीनाथ छात्रावास के लोकार्पण समारोह में भाग लिया.

उपमुख्यमंत्री के मालपुरा पहुंचने पर जगह-जगह स्वागत किया गया. राजपूत समाज व बैरवा समाज की ओर से उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का भव्य स्वागत किया गया.

नवनिर्मित महर्षि बालीनाथ छात्रावास के लोकार्पण समारोह में उपस्थित समाजबंधुओं को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि आज भी बैरवा समाज में एकजुटता का अभाव है. समाज में कई प्रकार की सामाजिक संस्थाएं कार्य कर रही है सभी सामाजिक संस्थाओं का मुख्य उद्देश्य भी समाज का विकास है समाज के लोगों को एकजुटता का परिचय देना है.

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के आशीर्वाद से मुझे प्रदेश में उपमुख्यमंत्री का पद देकर पीएम व सीएम ने समाज का मान बढ़ाया है. समाज का उनको हमेशा पूरा सहयोग मिलना चाहिए. उन्होंने समाज के भामाशाहों के सहयोग से नवनिर्मित महर्षि बालीनाथ छात्रावास बनाने पर सभी भामाशाहों का आभार प्रकट किया.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Religious Conversion: 500 लोगों को होटल में बंद कर कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, भरतपुर में 10 से अधिक लोगों को पकड़ा

इस दौरान अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार बैरवा, एएसपी हिण्डौन राकेश बैरवा, संयुक्त शासन सचिव भंवरलाल बैरवा, प्रान्तीय अध्यक्ष कजोड़मल बैरवा सहित समाज के पदाधिकारी व समाजबंधु मौजूद रहे. इससे पूर्व कलशयात्रा भी निकाली गई. समारोह में आयोजकों की ओर से समाज के भामाशाहों का स्वागत किया गया.

Read More
{}{}