trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12613879
Home >>Tonk

Tonk News: राष्ट्रीय किसान महापंचायत के तहत गांव बंद आंदोलन, इस जिले के 1120 गांव होंगे शामिल

Tonk News: राजस्थान में 29 जनवरी को राष्ट्रीय किसान महापंचायत के तहत गांव बंद आंदोलन होगा. टोंक जिले के 1120 गांव इसमें शामिल होंगे. गांव बंद का उद्देश्य किसानों को उनके उत्पाद का उचित दाम दिलाना और सिंचाई योजनाओं व न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए सरकार पर दबाव बनाना है.

Advertisement
Tonk News
Tonk News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 23, 2025, 05:24 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान में राष्ट्रीय किसान महापंचायत के 29 जनवरी को गांव बंद आंदोलन को लेकर शुरू की गई रथयात्रा टोंक जिले में निवाई के गोपालपुरा पहुंची जहां किसानों ने गोपालपुरा तेजाजी मंदिर में बैठक आयोजित कर गांव बंद के साथ-साथ आस-पड़ोस के गांव में जाकर किसानों को जागरूक करने का भी वादा किया. किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के आह्वान पर टोंक जिले के 1120 गांव बंद रहेंगे. किसान महापंचायत पदाधिकारियो ने रथयात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ निवाई के ग्राम पंचायत पलेई से किया.

किसान महापंचायत के युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर चौधरी ने बताया कि 29 जनवरी मंगलवार को राजस्थान में गांव बंद आंदोलन होगा. जिसका अभिप्राय गांव का व्यक्ति गांव में गांव का उत्पादन गांव में रहेगा जिससे राजस्थान के 45537 गांव को इस आंदोलन में सम्मिलित होने का आह्वान किया गया है जिससे निवाई तहसील के 206 गांव बंद रहेंगे आपातकालीन स्थितियों को छोड़कर बस जीप रेल या अन्य किसी भी यातायात साधन का उपयोग नहीं किया जाएगा.

यदि किसी को गांव का कोई उत्पाद खरीदना होगा तो उसे गांव में जाकर खरीदने की सुविधा रहेगी इससे खरीदने वाले को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिल सकेगा. गांव बंद का प्रयोग ब्रह्मास्त्र के रूप में किया जाएगा परिणाम स्वरूप मोलभाव की शक्ति किसान के पास आ जाएगी.

वह अपने उत्पाद का दाम खुद निर्धारण कर सकेगा गांव बंद स्वेच्छा पर आधारित होगा जिसमें सत्य शांति अहिंसा के व्रत का पालन किया जाएगा जिसका प्रमुख उद्घोष खेत को पानी फसल को दाम होगा खेत को पानी के लिए सिंचाई योजनाएं प्राथमिकता से बनाने तथा फसल को दाम के लिए खराबै की सतिपूर्ति के साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी कानून अति शीघ्र बनाने.

निवाई तहसील अध्यक्ष दशरथ सिंह चौहान के अनुसार निवाई विधानसभा की जिम्मेदारी निभाने के साथ पलेई, बनस्थली जोधपुरिया चतुभुजपुरा गोपालपुरा, राहोली गुन्सी मुंडिया आदि का दौरा किया. युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी ने टोंक के किसानों से आह्वान किया कि ''''भूल न जाना- 29 को शहर न जाना'''' के आधार पर गांव बंद रख कर गांवों को शक्ति के रूप में विकसित किया जायेगा गांव के पुनरुत्थान एवं पुनर व्यवस्थापन को लेकर यह जन जागरण भी है.

इस दौरान जिला अध्यक्ष गोपी लाल जाट सीताराम खादवाल, सूरज नारायण चौधरी शिवराज चौधरी गोविंद चौधरी किशन घासल,नरपत सिंह, श्योजी राम, आशाराम जाट, सत्यनारायण,मोती लाल,प्रहलाद अनाड़ी गीता देवी मीराबाई गोपी पटेल रामस्वरूप चौधरी सीताराम मदन गोपाल आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- जयपुर जंक्शन पर नहीं मिलेगी ट्रेन ! करीब 2 माह 8 ट्रेनें रहेंगी आंशिक रद्द

Reported By- पुरुषोत्तम जोशी

Read More
{}{}