Tonk News: टोंक शहर के कोतवाली थाना इलाके में एक युवती पिछले कई दिनों से न्याय के लिए दर दर भटक रही है. ना तो कोतवाली थाना अधिकारी भंवर लाल वैष्णव उसकी समस्या को सुन रहे हैं. ना ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रहे हैं. पीड़िता ने अब आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.
आज पीड़िता ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह भाटी से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने बताया कि शहर के एक युवक ने उससे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है. साथ ही नशीला पदार्थ पिलाकर उसके दोस्तों से भी उसके साथ रैंप करवाया गया है.
पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक अनाब गुलजार बाग निवासी हैं और उसने मुझसे निकाह करने का झांसा देकर खाली स्टाम्प पर हस्ताक्षर भी करवा लिए, पिछले छह महीनों से मैं उसके साथ रह रही थी. इसी दौरान उसने मुझे नशीला पदार्थ पिलाकर अपने दोस्तों से मेरे साथ गलत काम करवाया है.
जब मुझे होश आया और मेने उससे पूछा कि मेरे साथ क्या करवाया है, तो उसने मुझसे कहा कि मेने दोस्तों से मिलकर तेरे साथ गलत काम करवाया है. जब में कोतवाली पुलिस थाने शिकायत लेकर पहुंची तो थानाधिकारी भंवर लाल वैष्णव ने मेरे साथ बदतमीजी की और गाली गलौज कर भगा दिया.
अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो कोतवाली पुलिस थाने के सामने ही खुद को जिंदा जला दूंगी. वहीं पूरे मामले को लेकर जब थानाधिकारी से बातचीत करने की कोशिश की, तो उन्होंने पूरे मामले को लेकर अनभिज्ञता जाहिर कर दी और कहा कि जानकारी मिलेगी तो दिखवाएंगे.