trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12506917
Home >>Tonk

Tonk News: सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर हमला, देवली उनियारा में जनसभा में कही ये बात

देवली उनियारा में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पांच साल में विद्युत के क्षेत्र में एक भी संयंत्र नहीं लगाया, जबकि भाजपा सरकार ने इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम किया है.

Advertisement
Tonk News: सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर हमला, देवली उनियारा में जनसभा में कही ये बात
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 09, 2024, 11:28 AM IST
Share

Tonk News: देवली उनियारा में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पांच साल में विद्युत के क्षेत्र में एक भी संयंत्र नहीं लगाया, जबकि भाजपा सरकार ने इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम किया है. सीएम ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने पिछले सात महीनों में भाजपा के संकल्प पत्र में जनता से किए गए वादों में से 45 फीसदी को पूरा करने का काम किया है.

उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा सरकार ने पेपर लीक मामले में 115 से ज्यादा लोगों को जेल में डाला है. सीएम ने यह भी घोषणा की कि उनकी सरकार अगले पांच सालों में चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देगी. हमने 2027 तक किसान भाइयों को दिन में बिजली देने का वादा किया है. और हम इसे पूरा करेंगे. कांग्रेस लूट और झूठ पर काम करती है. 15 दिन पहले कांग्रेसी जिसे गले लगा रहे थे उससे कैसे आज गाली से बात कर रहे हैं. किसानो का दर्द भाजपा समझती है. कड़क ठंड में किसान कैसे काम करता है उसका दर्द भी भाजपा समझती हैं.

कैसै वो कड़कड़ाती ठंड में रात गुजारता है. हम किसानों को दिन में भी बिजली देंगे. 24 घंटै बिजली देंगे. पेपर लीक मामले को लेकर सीएम भजनलाल ने बोला कि हमने पेपर लीक माफियाओं को सलाखों के पीछे डाला है. एक-एक कर सबकों सलाखों के पिछे डालेंगे. हमने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है. जल्द हम रिक्त पदों को भरेंगे...कांग्रेस किसान भाइयों के बेटों को नौकरी नहीं देना चाहती थी. हमने नौकरी का कलेंडर भी जारी कर दिया है. हम किसानों के बेटों को नौकरी भी देंगे और रोजगार भी देंगे. ERCP को लेकर CM भजनलाल ने कहा कि इस योजना का सबसे ज्यादा फायदा टोंक को मिलने वाला है.

हम जल्द इसे पूरा करेंगे. कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि कहां कांग्रेस को सिर्फ वोट चाहिए.  इनकों देश से कोई लेना देना नहीं है. इसके बाद सीएम ने कहा कि पूछना चाहता हूं कि क्या धारा 370 नहीं हटनी चाहिए थी. राहुल गांधी जी आप अपनी बात छोड़िए आप अपने पापाजी को भी ले आए तो यह धारा 370 नहीं हट सकती.

राम मंदिर को लेकर भी सीएम भजनलाल ने ली चुटकी... कहा-कांग्रेस वाले कहते थे कि राममंदिर नहीं बनाएंगे , तारीख भी नहीं बताएंगे, लेकिन भाजपा जो कहती हैं वो करती है.आज राम मंदिर भी बना है और तारीख भी तय हुई है. कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. लोकसभा चुनावों के बाद कोई नेता पूछने भी नहीं आया. कांग्रेस में कई लोग हैं जो भ्रष्टाचार में लिप्त है. उन कांग्रेसियों की सांसें उखड़ रही है. कांग्रेस वाले अपनी हार के डर से बौखलाए हुए हैं

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}