trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12641374
Home >>Tonk

Tonk News: टोंक में बढ़ती बाइक चोरी पर पुलिस ने लगाई लगाम, सीसीटीवी से खुली दो चोरों की पोल

Tonk News: देवली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया और चोरी की गई दो मोटरसाइकिल बरामद कीं. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर पकड़े गए आरोपियों से अन्य वारदातों की पूछताछ जारी है. पुलिस ने सतर्क रहने की अपील की है.

Advertisement
Tonk News
Tonk News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 11, 2025, 10:49 AM IST
Share

Tonk News: टोंक जिले की देवली पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं. यह कार्रवाई थाना प्रभारी दौलत राम गुर्जर के नेतृत्व में की गई, जिसमें सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण की अहम भूमिका रही.

पुलिस के अनुसार, 29 जनवरी को सावर थाना क्षेत्र के घटियाली के एक व्यक्ति की बाइक सीड्स फाइनेंस लिमिटेड, देवली के बाहर से शाम 7 बजे चोरी हो गई थी. इसी तरह, 4 फरवरी को पटेल नगर निवासी की बाइक उनके घर के बाहर से रात 8 बजे चोरी कर ली गई. दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की.

बढ़ती चोरी की घटनाओं के मद्देनजर सहायक उप निरीक्षक सीताराम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने आधुनिक तकनीकों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्धों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उमराव उर्फ रोशन (पिता बजरंग मीणा), निवासी नाभो का मोहल्ला, थाना घाड़ और फिरोज उर्फ सोनू (पिता अब्दुल हफीज), निवासी जैन मोहल्ला, वार्ड नंबर 6, थाना घाड़ के रूप में हुई.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हीरो एचएफ डीलक्स और स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की हैं. इस सफल कार्रवाई में हेड कांस्टेबल अब्दुल वहाब, इस्माइल, रमेश, और पुलिसकर्मी हुकुमनाथ व करतार की महत्वपूर्ण भूमिका रही. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.

देवली पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अपने वाहनों को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधों पर लगाम लगाई जा सके.

ये भी पढ़ें- मायरे में 1.51 करोड़ कैश, सोना, चांदी और प्लॉट... भाइयों ने लुटाया बहन पर प्यार

Read More
{}{}