trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12536621
Home >>Tonk

Tonk News: कलेक्टर सौम्या झा की अनोखी पहल, इन विशेष जातियों को मिलेगा बड़ा फायदा, दिसंबर में रहे अलर्ट

Tonk News: टोंक कलेक्टर सौम्या झा ने अनोखी पहल की शुरुआत की है. उन्होंने समाज की विशेष जातियों के लिए एक खास मिशन शुरू किया है. इसके तहत 3 दिसंबर से शिविर आयोजित किए जाएंगे.

Advertisement
Tonk News: कलेक्टर सौम्या झा की अनोखी पहल, इन विशेष जातियों को मिलेगा बड़ा फायदा, दिसंबर में रहे अलर्ट
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 29, 2024, 04:58 PM IST
Share
Tonk News: राजस्थान में समरावता कांड के बाद से आई आईएएस डॉ. सौम्या झा इन दिनों काफी एक्टिव दिख रही हैं. सौम्या सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है. इधर, टोंक कलेक्टर सौम्या झा ने अपने जिले में समाज की विशेष जातियों के लोगों के लिए एक खास मिशन शुरू करने वाले हैं. जिसके तहत अब विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु समुदाय के लोगों को एक ही छत के नीचे सभी दस्तावेज मिल जाया करेंगे.
 
टोंक कलेक्टर सौम्या झा के निर्देश पर 3 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें जिले के घूमन्तू, अर्द्ध घूमन्तू और विमुक्त लोगों को बड़ी सौगात देने की तैयारी की जारी है. इसको लेकर जिले की सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को इन शिविर का प्रभारी बनाया गया है. 
 
बता दें कि शिविर में घुमंतू समुदाय के लोगों के वोटर आईडी, आधार कार्ड, जन आधार, जाति प्रमाण पत्र, घुमंतू जाति पहचान पत्र, मूल निवास एवं राशन कार्ड बनाकर दिए जाएंगे. शिविर का आयोजन देवली से 3 दिसंबर को होगा. उन्होंने बताया कि इसी तरह 10 को उनियारा, 12 को मालपुरा, 13 को निवाई एवं 15 दिसंबर को पीपलू में शिविर आयोजित किया जाएगा.
 
टोंक कलेक्टर सौम्या की पहल से इन जातियों के लोगों बड़ी राहत मिलेगी. वहीं लोगों को शिविर में एक ही जगह सभी प्रकार के दस्तावेज बन पाएंगे. इन जातियों के लोगों के पास अभी भी सभी दस्तावेज मौजूद नहीं हैं. इस कारण इन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है.
Read More
{}{}