Rajasthan News: टोंक जिले में नाबालिग छात्रा के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और गैंगरेप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस जघन्य अपराध के खिलाफ दलित समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर भीम सेना जिलाध्यक्ष अशोक बैरवा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान से मुलाकात की.
समाज ने उठाई बुलडोजर एक्शन की मांग
प्रतिनिधिमंडल ने आरोपियों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए, उन कैफे और रेस्टोरेंट पर बुलडोजर चलाने की मांग उठाई, जहां यह घिनौना अपराध अंजाम दिया गया था. एसपी सांगवान ने भरोसा दिलाया कि इस मामले में शामिल हर आरोपी को गिरफ्तार कर कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अब तक 7 गिरफ्तार, 4 नाबालिग निरुद्ध
इस मामले में पुलिस अब तक चार नाबालिगों को निरूद्ध कर चुकी है, जबकि मुख्य आरोपी अरबाज समेत दो कैफे संचालक—राधे राधे कैफे के मनोज देवानी और प्रिंस कैफे के मोहसिन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. नाबालिग आरोपियों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है, जबकि अन्य आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में हैं.
इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर ब्लैकमेलिंग का खुलासा
यह मामला पुरानी टोंक थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां आरोपियों ने पहले नाबालिग छात्रा का अश्लील वीडियो बनाया, फिर उसे इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर शेयर कर ब्लैकमेल किया. पीड़िता ने छह नामजद लड़कों और कई अन्य पर अलग-अलग स्थानों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था.
पुलिस ने 15 फरवरी को पीड़िता के पिता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर एफएसएल टीम के जरिए साक्ष्य जुटाए हैं. फिलहाल, मामले की जांच सीओ राजेश विद्यार्थी कर रहे हैं. जनता और दलित समाज आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहा है, जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
ये भी पढ़ें- Tonk News: टोंक में ट्रैक्टर चालक की मौत, ग्रामीणों ने सड़क किया जाम
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Reported By- पुरुषोत्तम जोशी