trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12467224
Home >>Tonk

Tonk News: खाद के लिए किसानों को भारी समस्याओं का करना पड़ रहा सामना

Tonk News: रबी की फसल के लिए खेतों में बीज डालने से पहले उर्वरक क्षमता बढ़ाने के लिए खेतों में खाद डालने के लिए खाद के लिए भी किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
Tonk News: खाद के लिए किसानों को भारी समस्याओं का करना पड़ रहा सामना
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 10, 2024, 02:05 PM IST
Share
Tonk News: रबी की फसल के लिए खेतों में बीज डालने से पहले उर्वरक क्षमता बढ़ाने के लिए खेतों में खाद डालने के लिए खाद के लिए भी किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मालपुरा उपखंड के लावा गांव में 2000 कट्टो की मांग के मुकाबले मात्र 400 कट्टे पहुंचने से आज सुबह से ही ग्राम सेवा सहकारी समिति लावा के कार्यालय के बाहर किसानों की भारी भीड़ जमा हो गई है.
 
खाद लेने के लिए महिलाएं व पुरुष दोनों मौजूद है. खाद वितरण का कार्य बंद किया हुआ है. मांग के अनुरूप खाद नहीं आने से व्यवस्थापक के सामने खाद को बांटने की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. व्यवस्थापक सत्यनारायण चौधरी की ओर से पुलिस थाना डिग्गी में सूचना दी गई है.
 
पुलिस के आने पर ही खाद का वितरण शुरू होगा. इधर जीएसएस सदस्य सुधीर कुमार जैन ने बताया कि 2000 कट्टो की मांग के बावजूद मात्र 400 कट्टे आने से किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने 2000 कट्टे उपलब्ध कराने की मांग की है.
Read More
{}{}