trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12666889
Home >>Tonk

Tonk News: विकास की बयार, भगवान बद्री विशाल मंदिर से बस स्टैंड तक, निवाई में तेजी से होंगे विकास कार्य

Tonk News: विधायक राम सहाय वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सड़क, जल आपूर्ति, धार्मिक स्थलों के विकास सहित करोड़ों के प्रोजेक्ट की जानकारी दी. कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने डोटासरा के बयान को मर्यादा के खिलाफ बताया. पुलिस की कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सराहना की.

Advertisement
Tonk News
Tonk News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 02, 2025, 07:58 PM IST
Share

Rajasthan News: निवाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम सहाय वर्मा ने आज प्रेस कांप्लेक्स में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने क्षेत्र में होने वाले बड़े विकास कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने निवाई क्षेत्र को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी है, जिससे जनता को जल्द ही लाभ मिलने वाला है. इन योजनाओं में शहर में सीवरेज लाइन, बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण, पीपलू में हाईवे ब्रिज और विभिन्न सड़कों का निर्माण कार्य शामिल हैं.

भगवान बद्री विशाल और देवनारायण मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण
विधायक ने यह भी घोषणा की कि नटवाड़ा ग्राम में स्थित भगवान बद्री विशाल मंदिर के सौंदर्यीकरण व निर्माण कार्य को जल्द ही शुरू किया जाएगा. इसी के साथ देवधाम जोधपुरिया में भगवान देवनारायण मंदिर और हरभावता आश्रम में भी कई विकास कार्यों के लिए बजट प्रस्ताव जल्द ही पारित होगा. इस फैसले से प्रदेश और देशभर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

सड़कों और जल आपूर्ति के लिए बड़ी सौगात
ग्राम कांटोली में 5 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा. वहीं, मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने 46 करोड़ रुपए की लागत से जल समस्या के समाधान हेतु टंकी निर्माण और अन्य कार्यों की स्वीकृति दी है. इन योजनाओं से क्षेत्र में वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या का स्थायी समाधान होगा.

नई पंचायत समिति और महाविद्यालय की मांग
राम सहाय वर्मा ने बताया कि दतवास क्षेत्र में एक नई पंचायत समिति खोलने, हाउसिंग बोर्ड के तहत ग्रामीणों को मकान उपलब्ध कराने और राहोली क्षेत्र में एक महाविद्यालय की स्थापना की मांग सरकार के समक्ष रखी गई है. इसके अलावा, राहोली को उप-तहसील का दर्जा दिलाने की भी पहल की जा रही है.

अपराध नियंत्रण में पुलिस की सक्रिय भूमिका
विधायक वर्मा ने क्षेत्र में बड़ी चोरी का पर्दाफाश करने पर पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि एसपी विकास सागवान, एडिशनल एसपी बृजेंद्र सिंह भाटी और सीओ मृत्युंजय मिश्रा के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को पकड़ने का काम किया गया है. इसके अलावा, गोपीनाथ मंदिर में हुई चोरी का जल्द खुलासा करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है.

कांग्रेस पर तीखा प्रहार
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधायक वर्मा ने कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष द्वारा 'दादी' शब्द का गलत प्रयोग किया गया, जो बेहद निंदनीय है. वर्मा ने तंज कसते हुए कहा, "अगर मैं राहुल गांधी को भाई कह दूं, तो क्या कांग्रेस इसका भी विरोध करेगी?" उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बर्ताव को गलत ठहराते हुए इसे सदन की मर्यादा का अपमान बताया.

नगर पालिका अध्यक्ष का बयान
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी ने भी भाग लिया और विधायक की मेहनत की सराहना की. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट में निवाई क्षेत्र के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट स्वीकृत किए हैं. इनमें शहर में पांच नई पानी की टंकियों के निर्माण के लिए 45 करोड़ रुपए का बजट, बस स्टैंड और अस्पताल का निर्माण तथा पहाड़ पर सीडीओ निर्माण कार्य शामिल हैं.

सामुदायिक भवनों का लोकार्पण और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार
इसरानी ने जानकारी दी कि 80 फीट रोड पर बने विशाल दो सामुदायिक भवनों का लोकार्पण 11 अप्रैल को किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शहर में हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और पुराने कैमरों को अपग्रेड किया जा रहा है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी.

भाजपा नेताओं की मौजूदगी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्षद नितिन छाबड़ा, नटवाड़ा मंडल अध्यक्ष बद्री विजय, भाजपा नेता हनुमान रजवास, सियाराम शर्मा, चिरंजी झापड़ी सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे. विधायक राम सहाय वर्मा ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्षेत्र के विकास और कांग्रेस की राजनीति पर खुलकर अपनी बात रखी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दिया कुमारी की ओर से निवाई विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई घोषणाओं से क्षेत्रवासियों को राहत मिलने की उम्मीद है. आने वाले समय में सड़क, जल आपूर्ति, धार्मिक स्थलों का विकास, शिक्षा और सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे होने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Tonk News: टोंक में ट्रैक्टर चालक की मौत, ग्रामीणों ने सड़क किया जाम

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}