trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12560246
Home >>Tonk

Tonk News: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, युवक की धड़ से अलग हुई गर्दन

Tonk News: देवली थाना क्षेत्र के पुराने अजमेर मार्ग के नेगड़िया से गुजर रही बनास नदी की पुलिया पर एक सड़क हादसे में 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जबकि उसके साथ बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. जिसमें एक युवक के गंभीर चोट आई है.

Advertisement
Tonk News: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, युवक की धड़ से अलग हुई गर्दन
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 16, 2024, 09:29 AM IST
Share

Tonk News: देवली थाना क्षेत्र के पुराने अजमेर मार्ग के नेगड़िया से गुजर रही बनास नदी की पुलिया पर एक सड़क हादसे में 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जबकि उसके साथ बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. जिसमें एक युवक के गंभीर चोट आई है.

देवली थाने के सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि यह हादसा बनास नदी नेगड़िया पुलिया पर हुआ. जहां एक बड़े अज्ञात वाहन ने इन युवको की बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार बिलाल पुत्र उस्मान मुसलमान हाल निवासी एजेंसी मस्जिद वाली गली कोटा रोड देवली की मौत हो गई.

जबकि आरिफ पुत्र फैजल खान निवासी मेवाती, माजरा तहसील रामपुर उत्तर प्रदेश एवं उसके साथी जावेद पुत्र शेर खान निवासी तहसील रामपुर उत्तर प्रदेश घायल हो गए. इसमें आरिफ के पैर में गंभीर चोट आई है. जिसे देवली के निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. यह बाइक आरिफ चला रहा था.

बताया गया कि तीनों जने रामपुर में आसपास के गांव के है. सूचना पर देवली थाना प्रभारी राजकुमार नायक अस्पताल पहुंचे और घायलों से मामले की जानकारी ली. थाना प्रभारी ने निजी अस्पताल जाकर आरिफ से पूछताछ की तो उसने बताया कि किसी ट्रक के आकार के वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी है. जिससे यह हादसा हुआ है.

यह तीनों जने केकड़ी से वापस लौट रहे थे.  यह तीनों पीओपी डिजाइन का काम करते हैं और देवली के कोटा रोड एजेंसी मस्जिद वाली गली में रहते हैं. वहीं तीनों एक ही बाइक पर सवार थे. हालांकि मौके पर दो बाइक पुलिस को मिली है. मृतक बिलाल की दर्दनाक मौत हुई है. हादसे में बिलाल की गर्दन अलग हो गई, जिसे मोर्चरी में रखते वक्त वह गिर गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. उधर, हेड कांस्टेबल शिवराज मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली. देवली थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है, जिसका सोमवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाकर रिपोर्ट ली जाएगी.

Read More
{}{}