trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12623582
Home >>Tonk

Tonk News: प्रधानमंत्री आवास योजना में अड़ंगा! टोंक में प्रशासन की मनमानी से परेशान गरीब

Tonk News: देशभर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गरीब और घुमंतू परिवारों के सपनों का आशियाना बनाने के लिए योजनाओं को धरातल पर उतारने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन टोंक जिले में मनमौजी अधिकारी और ग्राम पंचायतों के मनमाने प्रशासक इस पूरी योजना पर ही पानी फेरने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
Tonk News
Tonk News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 30, 2025, 01:07 PM IST
Share

Rajasthan News: देशभर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गरीब और घुमंतू परिवारों के सपनों का आशियाना बनाने के लिए योजनाओं को धरातल पर उतारने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन टोंक जिले में मनमौजी अधिकारी और ग्राम पंचायतों के मनमाने प्रशासक इस पूरी योजना पर ही पानी फेरने की कोशिश कर रहे हैं.

दरअसल पूरा मामला टोंक जिले की दाखिया ग्राम पंचायत का है जहां पर घुमंतू जाति के 100 से ज्यादा परिवार ग्राम विकास अधिकारी और प्रशासक बने सरपंच की मनमानी से खासे परेशान हैं. दाखिया निवासी धारा सिंह कंजर ने बताया कि पिछले तीन महीनों से ग्राम पंचायत से लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं लेकिन सरपंच उन्हें आवास के लगे जमीन का पट्टा नहीं बना रहा है. अगर उन्हें जमीन का पट्टा मिल जाए तो प्रधानमंत्री आवास योजना में उसकों सपनों का घर मिल जाए, पट्टा बन जाए तो दूसरे परिवार के लोग भी बैंक से लोन लेकर अपने सपनों का घर बना लें. लेकिन ग्राम पंचायत के प्रशासक और विकास अधिकारी उन्हें दुत्कार कर भगा देते हैं. प्रशासक कहता है कि जब जमीन स्वीकृत हो गई तो वो पट्टा लेकर क्या करेंगे.

गांव के ही श्योजी, मुकेश,महिला बनसौर सहित कई ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर डॉ सौम्या झा को शिकायत देकर आज फिर जमीन का पट्टा देने की मांग उठाई , जिला कलेक्टर डॉ सौम्या झा ने तुरंत मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका, पंचायत समिति टोंक विकास अधिकारी सविता राठौड़ को निर्देशित किया और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं पीड़ितों की समस्या सुनने के बाद सीईओ परशुराम धानका ने ग्राम विकास अधिकारी को फोन कर पट्टे जारी करने के लिए निर्देशित किया.

हालांकि अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर ग्राम विकास अधिकारियों और प्रशासक बने सरपंच इतनी लापरवाही क्यों बरत रहे हैं ? क्या वाकई प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर स्वच्छ भारत मिशन में ग्राम पंचायतें ब़डा गड़बड़झाला कर रही है. तो फिर लापरवाहों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही.

ये भी पढ़ें- बानसूर में स्कूल डायरेक्टर का प्रॉपर्टी स्कैम, एक जमीन 2 बार बेचकर हड़पे 2.5 करोड़
Reported By- पुरुषोत्तम जोशी

Read More
{}{}