Udaipur Tourism: राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं और यहां की सुंदरता को निहारते हैं. यहां की आकर्षक झीलें, ऐतिहासिक स्थल और सांस्कृतिक विरासत न केवल देशी पर्यटकों को बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करती है. विदेशी पर्यटक उदयपुर की सुंदरता और यहां की अनोखी संस्कृति को काफी पसंद कर रहे हैं.