Arvind Singh Mewar Net Worth: मेवाड़ राजवंश के प्रतिष्ठित सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ (arvind singh mewar passed away) ने 81 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया है. वे लंबे समय से बीमार थे. उदयपुर स्थित सिटी पैलेस के शंभू निवास में उनका इलाज किया जा रहा था. उनके निधन की खबर से पूरा मेवाड़ शोक में डूब गया है. वह अपने पीछे 50000 करोड़ की संपत्ति छोड़ गए हैं, जिस पर लंबे समय से विवाद चल रहा है.
अरविंद सिंह मेवाड़ का जन्म 13 दिसंबर 1944 को सिटी पैलेस, उदयपुर में हुआ था. वह महाराणा प्रताप के वंशज थे. उन्होंने अपने पूर्वजों की समृद्ध विरासत को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभआई है. अरविंद सिंह मेवाड़ ने न केवल सिटी पैलेस के संरक्षण और विस्तार में योगदान दिया, बल्कि मेवाड़ की संस्कृति और परंपराओं को जब तक जिंदा रहे मिटने नहीं दिया.
अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन के बाद मेवाड़ के भविष्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन के बाद अब यह सवाल सबके जहन में है कि मेवाड़ की विरासत और संपत्तियों का भविष्य क्या होने वाला है? बाते दें कि राजपरिवार के भीतर वर्षों से संपत्ति विवाद चला आ रहा है. उनके पास करीब 50000 करोड़ की संपत्ति है, जिसका अब क्या होगा, हर कोई यही सोच रहा है.
अरविंद सिंह मेवाड़ के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन 17 मार्च को सुबह 7 बजे से शुरू होंगे. अंतिम यात्रा शंभू निवास से बड़ी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, देहली गेट होते हुए महासतिया के लिए जाएगी.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!