trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12256921
Home >>उदयपुर

Rajasthan live News: राजस्थान विश्वविद्यालय UG का परिणाम जारी,नया सिस्टम लागू

Rajasthan live News, 21 may 2024: आज का दिन राजस्थान के लिए अहम है. मुकद्दस सफर हज-2024 आज से शुरू पहली उड़ान दोपहर 1.30 बजे मदीना के लिए रवाना होगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एथलीट दीप्ती जीवन को बधाई दी है. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.   

Advertisement
zee rajasthan live blog
zee rajasthan live blog
Zee Rajasthan Web Team|Updated: May 21, 2024, 07:48 PM IST
Share
LIVE Blog

Rajasthan live News in hindi, 21 may 2024: राजस्थान में आज का दिन बेहद खास है.  मुकद्दस सफर हज आज से शुरू लंबे समय से इंतजार अब पूरा होगा. हज जाने वाले लोगों की अलग खुशी है. पहली उड़ान में जयपुर से कुल 433 हज यात्री भरेंगे. दीप्ती जीवन ने 400 मी T–20 रेस में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. 55.07 सेकंड में पूरी कर दुनिया में सबसे अव्वल रही. इसको लेकर सीएम ने बधाई दी है. राजस्थान की हर छोटी-बड़ी खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहिए ZEE Rajasthan का Live Blog.

 

Read More
{}{}