trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12614944
Home >>उदयपुर

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित पति डॉ. श्रीराम नेने संग पहुंची उदयपुर, कहा-बहुत प्यारा शहर है

Udaipur News: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम नेने के साथ उदयपुर आई है. माधुरी और उनके पति यहां मैकलारेन के कारों के जश्न में शामिल होने आए थे. 

Advertisement
Udaipur News
Udaipur News
Avinash Jagnawat|Updated: Jan 24, 2025, 02:06 PM IST
Share

Udaipur News: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम नेने के साथ उदयपुर आई है, जहां उन्होंने यहां की हैरिटेज और झीलों को देखा. 

साथ ही अपने मोबाइल में कई तस्वीरें कैद की. उन्होंने कहा कि यह उदयपुर शहर उनको बहुत पसंद आया. यह शहर काफी शांत और सुंदर है. दरअसल, माधुरी और उनके पति यहां मैकलारेन के कारों के जश्न में शामिल होने आए थे, जो सुबह अपने अन्य साथियों के साथ कार में सवार हो कर माउंट आबू के लिए रवाना हो गई. 

इस मौके पर सिटी पैलेस के माणक चौक में आयोजित हुए कार्यक्रम में मेवाड़ पूर्व राज परिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने करो को फ्लैग ऑन कर रवाना किया. इससे पहले लक्ष्यराज और उनके बेटे हरितराज सिंह मेवाड़ ने रैली में आई कारों को नजदीक से देखा.

इस दौरान उनके बेटे हरितराज सिंह को पूछा गया कि उनको किस रंग की कार पसंद है तो उन्होंने काफिले में से माधुरी दीक्षित की कार को अपनी पसंद बताते हुए कहा कि यह ब्लू कलर बहुत पसंद है.  डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने इस मौके पर कहा कि आज सुबह का यह पल खुशी भरा है. गाड़ियों के प्रति रूचि रखने वालों को यह गाड़ियां उदयपुर में दिखने को मिल रही है. 

बेटे को लेकर बोले कि पिता होने के नाते मेरा धर्म बनता है कि ऐसी चीजों को हम बच्चों को दिखा सके, इनकी भी दिलचस्पी बनी रही है. माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने ने कहा कि यह बहुत अच्छा दिन है. उदयपुर बहुत प्यारा शहर है और हमको बहुत अच्छा लगा. 

Read More
{}{}