trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12683142
Home >>उदयपुर

Udaipur News: उदयपुर में चोरों ने फिल्मी अंदाज में दिया वारदात को अंजाम, बंद पड़ी दुकान को बनाया निशाना, उड़ा ले गए 150 किलो चांदी और 20 तोला सोना...

Udaipur News: उदयपुर के कानोड़ थाना इलाके में शनिवार देर रात एक बड़ी चोरी की वारदात हुई. चोरों ने एक दुकान में डेढ़ करोड़ रुपये की चोरी की, जिसमें 150 किलो चांदी, 20 तोला सोना और कुछ नकदी शामिल थी.

Advertisement
Udaipur News: उदयपुर में चोरों ने फिल्मी अंदाज में दिया वारदात को अंजाम, बंद पड़ी दुकान को बनाया निशाना, उड़ा ले गए 150 किलो चांदी और 20 तोला सोना...
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 17, 2025, 06:52 AM IST
Share

Udaipur News: उदयपुर के कानोड़ थाना इलाके में शनिवार देर रात एक बड़ी चोरी की वारदात हुई. चोरों ने एक दुकान में डेढ़ करोड़ रुपये की चोरी की, जिसमें 150 किलो चांदी, 20 तोला सोना और कुछ नकदी शामिल थी. चोर दुकान के लॉकर में रखे इन मूल्यवान सामानों को लेकर फरार हो गए. दुकान मालिक को जब चोरी के बारे में पता चला, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.
 

कानोड़ निवासी दुकान मालिक लक्ष्मीलाल पुत्र माधवलाल मेहता की दुकान से एक बड़ी चोरी हुई है. चोरों ने दुकान के अंदर रखे गिरवी के जेवर, पत्नी के जेवर और नकदी चोरी कर ली. लॉकर में रखी हिसाब की डायरी भी गायब हो गई. चोरी हुए सामान में ढाई लाख रुपये नकद, 150 किलो चांदी के जेवरात और 20 तोला सोने के जेवर शामिल हैं.

लक्ष्मीलाल मेहता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे अपनी दुकान पर ताले लगाकर अपने घर चले गए थे. लेकिन अगली सुबह करीब 4 बजे पड़ौसी ने उन्हें सूचना दी कि दुकान का शटर खुला पड़ा है. जब लक्ष्मीलाल दुकान पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दो शटर में से एक शटर खुला पड़ा था, जिससे उन्हें चोरी की आशंका हुई.

'

लक्ष्मीलाल मेहता ने बताया कि वह अपनी दुकान में गिरवी पर लोगों के जेवरात रखते थे. चोरों ने शटर को तकनीक और यांत्रिक उपकरणों का प्रयोग कर खोला था. जब लक्ष्मीलाल दुकान के अंदर गए, तो उन्होंने देखा कि लॉकर में रखे कीमती सोने और चांदी के जेवर, नकदी और हिसाब-किताब की डायरी गायब थी. पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. इसके अलावा, उदयपुर से एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया ताकि वे भी जांच में मदद कर सकें.

 

 

कानोड़ थाना क्षेत्र में अनुपम इलेक्ट्रिकल्स के मालिक ने अपनी दुकान पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. दुकान मालिक लक्ष्मीलाल मेहता ने बताया कि वह गिरवी पर जेवरात रखता था और शनिवार की रात में दुकान के लॉकर में रखे 150 किलो चांदी, 20 तोला सोना और कुछ नकदी चोरी कर ले गए. डिप्टी एसपी राजेन्द्र जैन ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें 
Bhiwadi News: ब्लाइंड मर्डर का सातवां आरोपी गिरफ्तार, भिवाड़ी मॉल से चाक़ू खरीदकर दिया था वारदात को अंजाम...

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज मौसम दिखाएगा अपना रौद्र रूप, भयंकर आंधी-तूफान और बारिश से भीगेगा प्रदेश का कोना-कोना, पढ़ें IMD का अलर्ट 

Mewar Haridwar: राजस्थान के हरिद्वार में होती है मोक्ष की प्राप्ति, तीन नदियों का सुंदर संगम, जानें यहां की मान्यता...

ब्रह्मा के कमल पुष्पों से बनी है राजस्थान की ये झील, 52 घाटों और 300 से अधिक मंदिरों के होते हैं दर्शन

 

Read More
{}{}