trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12582446
Home >>उदयपुर

New Year in Udaipur: नए साल के जश्न के लिए हो जाओ तैयार! लाइव कॉन्सर्ट, स्वादिष्ट व्यंजन... जानें लेकसिटी में क्या कुछ खास

New Year Celebration 2025: उदयपुर, जिसे "झीलों की नगरी" भी कहा जाता है, नए साल का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. यहां की खूबसूरत झीलों, महलों, और ऐतिहासिक स्थलों के बीच नए साल का जश्न बहुत ही खास होता है. 

Advertisement
Symbolic Image
Symbolic Image
Pratiksha Maurya|Updated: Dec 31, 2024, 04:32 PM IST
Share

New Year Celebration in Udaipur: नया साल शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे बाकी है. ऐसे में झीलों के खूबसूरत शहर नए साल के जश्न के लिए पूरी तरह से तैयार है. उदयपुर का हर होटल व रेस्तरां लाइटों से जगमगा रहा है. अब बस घड़ी में 12 बजने का इंतजार है. 12 बजते ही पटाखों से शहर गूंज उठेगा. साथ ही नाच गाने के साथ नए साल का जश्न भी शुरू हो जाएगा.  उदयपुर का हर कोना नए साल के जश्न के लिए सज चुका है, और यहां का माहौल इस खूबसूरत शहर को और भी आकर्षक बना रहा है.

लक्ज़री होटलों और रिसॉर्ट्स में पार्टीज
उदयपुर के लक्ज़री होटलों और रिसॉर्ट्स में भव्य न्यू ईयर पार्टीज का आयोजन किया गया है. इन पार्टियों में लाइव म्यूजिक, DJ नाइट्स, और शानदार डिनर शामिल हैं. वहीं, कई होटल और क्रूज पर विशेष पार्टी आयोजनों का आयोजन किया. लोग क्रूज की सवारी करते हुए रात का जश्न मनाएंगे, जहाँ संगीत, डांस, और शानदार डिनर का आयोजन किया गया है. 

विरासत स्थल और महलों में विशेष आयोजन
उदयपुर के ऐतिहासिक महल और किलों में भी न्यू ईयर के लिए विशेष आयोजन किए गए हैं. इन स्थलों पर पारंपरिक राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य और संगीत का आयोजन किया गया है, जो एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करते हैं. उदयपुर में सड़कों पर भी खास तैयारियां की गई हैं. विभिन्न कैफे और क्लबों में लाइव म्यूजिक और डीजे नाइट्स का आयोजन किया गया है. वहीं, नए साल के जश्न के लिए स्थानीय रेस्त्रां और होटल विशेष मेनू पेश करते हैं, जिसमें पारंपरिक राजस्थानी व्यंजन से लेकर अंतर्राष्ट्रीय खाना भी शामिल होता है. 

ये भी पढ़ें- Tourism: वाइल्ड लाइफ बना पर्यटकों की पहली पसंद, 4 दिन में पहुंचे हजारों सैलानी

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}