Rajasthan News: भारत की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और रीति-रिवाजों से प्रभावित होकर फ्रांस के एक जोड़े निकॉल और मारियो ने उदयपुर की पिछोला झील किनारे स्थित कारोही हवेली में अग्नि को साक्षी मानकर हिंदू परंपराओं के अनुसार विवाह किया. होली के शुभ अवसर पर हुए इस विशेष विवाह में दोनों ने सात फेरे लिए और जीवनभर के लिए एक-दूजे के हो गए.
निकॉल पिछले कई वर्षों से भारत भ्रमण पर आती रही हैं और यहां की परंपराओं से उनका गहरा लगाव है. पिछले वर्ष वह अपने बॉयफ्रेंड मारियो के साथ भारत आई थीं, जहां फ्रेंच एस्कॉर्ट हितेश सिंह से उनकी मुलाकात हुई. हितेश ने उन्हें हिंदू विवाह की परंपराओं और महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिससे प्रभावित होकर दोनों ने भारतीय रीति-रिवाज से विवाह करने का निर्णय लिया.
निकॉल को भारतीय त्योहारों से विशेष लगाव है, इसलिए उन्होंने होली जैसे उल्लासपूर्ण पर्व पर विवाह करने की इच्छा जताई. विवाह समारोह में हितेश सिंह ने सारी व्यवस्थाएं संभालीं. मंत्रोच्चारण के साथ पंडित ने सात फेरे संपन्न कराए और उनके महत्व को बताया, जिसे हितेश ने फ्रेंच भाषा में अनुवाद कर दोनों को समझाया.
इस विशेष मौके पर ‘हथवेला’ की रस्म भी करवाई गई, जिसमें वर-वधू के हाथों में मेहंदी लगाई गई. विवाह की पूर्णता के बाद मारियो ने निकॉल की मांग में सिंदूर भरा. हिंदू परंपरा के अनुसार, कन्यादान की रस्म निभाते हुए हितेश सिंह ने पिता का दायित्व निभाया.
विवाह समारोह में हितेश के कुछ रिश्तेदारों और युवा मित्रों ने भी भाग लिया और इस अनोखी शादी के गवाह बने. भारतीय संस्कृति से अभिभूत यह फ्रेंच जोड़ा विवाह के हर पल को उत्साहपूर्वक जीता नजर आया. यह विवाह न केवल दो दिलों का संगम था, बल्कि दो संस्कृतियों का भी सुंदर मिलन बन गया.
ये भी पढ़ें- होली पर लोगों ने एक दूसरे पर फेंकी जलती हुई लकड़ियां, 2 लोग घायल
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!