trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12649817
Home >>उदयपुर

Udaipur News: महाकुंभ में बेटी से छूटा 62 साल की मां का हाथ, भटकती रही महिला

Udaipur News: उदयपुर शहर से 62 साल की महिला प्रयागराज में महाकुंभ नहाने गई थी, जहां भीड़े छंटने पर महिला का बेटी से हाथ छूट गया और धक्का-मुक्की होने पर महिला भीड़ में गायब हो गई. 

Advertisement
Udaipur News
Udaipur News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 17, 2025, 04:28 PM IST
Share

Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर शहर से 62 साल की महिला प्रयागराज में महाकुंभ नहाने गई थी, जो गायब हो गई. महिला देवनारायण ट्रैवल की बस से अपने पति, बेटी और ग्रुप के अन्य लोगों के साथ महाकुंभ गई थी. 

वहीं, महिला नहाने के बाद वापस बस की ओर आते वक्त परिवार और ग्रुप के लोगों से अलग हो गई. जब इस बात की खबर मिली तो बेटा अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ के लिए रवाना हो गया और सोशल मीडिया पर भी मां के गायब होने की पोस्ट शेयर की. 

इधर महिला भटकते हुए यूपी पुलिस के पास पहुंची. वहीं, यूपी पुलिस ने उदयपुर के प्रतापनगर पुलिस को इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद बस मालिक को फोन करके परिवार का नंबर लिया और महिला के बारे में परिवार को सूचना दी. लगऊग 30 घंटे बाद महिला अपने परिवार से मिली. 

उदयपुर के बोहरा गणेशजी स्थित वृंदावन नगर में रहने वाले ललित (सीए) ने बताया कि उनकी मां 62 साल की भुवनेश्वरी शर्मा, 65 साल के पिता सत्यनारायण शर्मा (रिटायर्ड ग्रामोद्योग प्रसार अधिकारी), बहन प्रतिभा 13 फरवरी को देवनारायण ट्रैवल्स की बस में लगभग 25 लोगों के के साथ प्रयागराज महाकुंभ नहाने के लिए गए थे. बस 14 फरवरी की देर रात प्रयागराज पहुंची. 

वहीं, इसके बाद ग्रुप के सभी लोग संगम पर नहाने के लिए पैदल गए और स्नान के बाद 15 फरवरी की सुबह वापस बस की ओर लौट रहे थे. इस दौरान बहन ने मां का हाथ पकड़ा हुआ था. दारागंज के पास भीड़े छंटने पर मां का हाथ छूट गया और धक्का-मुक्की होने पर मां भीड़ में गायब हो गई. 

इसके बाद मां भीड़ में इधर-उधर घरवालों को खोजती रही. इस दौरान मां को पुलिस ने अकेला और परेशान देखकर पूछा. मां ने पुलिस को सारी बात बताई. वहीं, उन्होंने उदयपुर की प्रतापनगर थाना इलाका पुलिस को फोन किया और ट्रेवल बस का नाम बताया. 

फिर ट्रेवल बस के मालिक से फोन पर बस में सवार यात्रियों की लिस्ट और फोन नंबर मांगे. इसके बाद रविवार रात साढ़े नौ बजे फोन कर मां से बात करवाई.  लगभग 30 घंटे बाद मां का पता चला. 

Read More
{}{}