Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर के सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में बीते 3 दिन से आग लगी हुई है, जिसने गुरुवार यानी 6 मार्च को सुबह विकराल रूप ले लिया. तेज हवाओं की वजह से आग 7 हेक्टेयर इलाके में तेजी से फैल गई.
वहीं, आग फैलने की सूचना मिलने के बाद उदयपुर से दमकल की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर आई. कई फेरे करते हुए आग पर काबू पाने की प्रयास किया जा रहा है. पुलिस, वन विभाग और दमकल कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं.
भारी भीड़ भी मौके पर जमा
मिली जानकारी के मुताबिक, जहां पर आग लगने की घटना हुई है, वो आबादी वाला इलाका है. इसी के चलते प्रशासन द्वारा 6 घरों को खाली करवाया गया है. साथ ही घरों से गैस सिलेंडर को बाहर भी निकलवाया. आग लगने की सूचना मिलने के बाद लोगों की भारी भीड़ भी मौके पर जमा हो गई है.
मवेशियों को ना निकाले बाहर
उदयपुर के रामपुरा से उबेश्वर जाने वाली सड़क पर सेंचुरी वॉल है. इस दीवार से रिहायशी इलाका शुरू हो जाता है, जहां लगभाग 15 से 20 कच्चे और पक्के मकान हैं. आग लगने की सूचना मिलते ही लोगों को यहां से हटाया जा रहा है. इसके साथ ही प्रशासन ने मवेशियों को भी बाहर निकालने की अपील की है.