Republic Day 2025: देश के 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए उदयपुर तैयार है. सीएम भजनलाल शर्मा ने सर्किट हाउस में झंडा फहरा दिया है. 10 साल के अंतराल के बाद एक बार फिर महाराणा भूपाल स्टेडियम राष्ट्रीय पर्व का गवाह बनेगा. उदयपुर में गणतंत्र दिवस पर कई क्रार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर सर्किट हाउस में तिरंगा फहराया. 10 साल बाद एक बार फिर उदयपुर में प्रदेश स्तरीय भव्य समारोह का आयोजन हुआ है . महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ध्वजारोहण करने वाले हैं. वहीं मार्च पास्ट की सलामी भी लेंगे.
उदयपुर में 76वें गणतंत्र दिवस पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय समारोह का आगाज हुआ. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर फतहसागर की पाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजन किया गया. कार्यक्रमों स्कूली बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियों दीं. वहीं ड्रोन शो, सैन्य शस्त्र प्रदर्शनी और फूलों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े को स्कॉलर्स एरिया विद्यालय के बच्चों ने पुलिस बैण्ड की धुन पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर की.
बता दें कि आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था. तब से यह हमें भारत की संप्रभुता, एकता की याद दिलाता है. यह पर्व हमें लोकतांत्रिक आदर्शों, समृद्ध इतिहास और इसकी विविध आबादी को बांधने वाली एकता को दर्शता है. बता दें कि इस बार देश के 76वें गणतंत्र दिवस में मुख्य अथिति के तौर पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो पधारे हैं.