trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12609108
Home >>उदयपुर

Sachin Pilot: केंद्र और राज्य सरकार के लड़ाई में दिल्ली के लोग पिस रहे हैं और कांग्रेस बेहतर विकल्प बनकर आई है- सचिन पायलट

Sachin Pilot: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट आज उदयपुर पहुंचे. सचिन पायलट का एयरपोर्ट पर स्वागत होने के बाद वे राजसमंद के लिए रवाना हुए. इससे पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. 

Advertisement
Sachin Pilot
Sachin Pilot
Avinash Jagnawat|Updated: Jan 20, 2025, 12:34 PM IST
Share

Sachin Pilot: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट आज उदयपुर पहुंचे. डबोक एयरपोर्ट पर बड़ी तादाद में कांग्रेसी कार्यकर्ता सचिन पायलट का स्वागत करने के लिए पहुंचे. पायलट का गर्म जोशी से स्वागत किया गया, तो वहीं सभी बड़े नेता स्वागत कार्यक्रम में नजर आए. 

यह भी पढ़ें- कांग्रेस सरकार ने चहेतों के लिए बना डाले वार्ड- UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा

पूर्व CWC के सदस्य रघुवीर सिंह मीणा, पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत, कांग्रेस शहर और देहात के जिला अध्यक्ष सहित बड़े नेता एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. सचिन पायलट का एयरपोर्ट पर स्वागत होने के बाद वे राजसमंद के लिए रवाना हुए. इससे पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. 

सचिन पायलट ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर साफ किया कि वहां की जनता केंद्र और राज्य सरकार के विवाद के बीच परेशान रही है, जबकि कांग्रेस सरकार के समय में विकास के कार्य अब जनता को याद आ रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव में मजबूत स्थिति में रहेगी.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: गोविंद डोटासरा ने मदन दिलावर को हटाने की रखी मांग, बोले...

यही नहीं बजट सत्र पर भी सचिन पायलट ने कहा कि सदन चलाना सरकार की जिम्मेदारी है, वे सभी मुद्दों पर चर्चा कराएं और बजट में की गई घोषणाओं को पूरा करने की जिम्मेदारी उठाएं. इस दौरान अमेरिका की सत्ता ट्रंप के हाथ में जाने पर पायलट ने कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते अच्छे रहे हैं और दोनों ही दुनिया के दो बड़े लोकतंत्र हैं.

Read More
{}{}