trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12685013
Home >>उदयपुर

उदयपुर के बापू बाजार के घड़ी शोरूम में लगी आग, तीसरी मंजिल पर फंसा मालिक का परिवार

Udaipur News: उदयपुर में घड़ी के शोरूम में आग लगी, जिसके बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, तीन मंजिला शोरूम के एक फ्लोर पर मालिक का परिवार फंस गया. घटना के बाद आसपास के इलाकों को खाली करवाया गया. 

Advertisement
Udaipur News
Udaipur News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 18, 2025, 03:43 PM IST
Share

Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर में घड़ी के शोरूम में आग लगी, जिसके बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, तीन मंजिला शोरूम के एक फ्लोर पर मालिक का परिवार फंस गया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बाजार के एक हिस्से को खाली करवाया गया. 

इस दौरान लोगों को हटाने के लिए पुलिस-प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. यह घटना मंगलवार (18 मार्च) सुबह लगभग 10 बजे की बापू बाजार की है. 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,  उदयपुर के बापू बाजार में एक घड़ी कंपनी के शोरूम में आग लगने की सूचना मिली, जहां पर शोरूम मालिक निकेश वलवानी का परिवार भी इसी बिल्डिंग की तीसरी फ्लोर पर फंसा हुआ था. 

शोरूम की पहली मंजिल पर आग लगी थी लेकिन कुछ मिनटों में ही दूसरी मंजिल तक पहुंच गई. वहीं, रेस्क्यू टीम परिवार तक पहुंचने के लिए लगभग दो घंटे तक कोशिश करती रही लेकिन लपटें तेज होने की वजह से रेस्क्यू नहीं हो पाया. 

शोरूम मालिक के एक रिश्तेदार ने बताया कि घर पर उसकी भांजी और उनके पति और दो बच्चे थे. वह सुबह लगभग 9 बजे नीचे आए तो जलने की बदबू आई. जिसके बाद ऊपर पानी लेने गए लेकिन आग फैल चुकी थी. इस दौरान धुआं ऊपर तक आने से बाहर नहीं निकल पाए. 

अगर लगने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया. बापू बाजार में कपड़ों की कई दुकानें हैं. ऐसे में लोगों को डर था कि कहीं आग फैल गई तो कई दुकानों में भारी नुकसान हो सकता है. घटना स्थल पर दमकल की कई गाड़ियां आई और आग पर दोपहर बाद तक काबू पाया जा सका. 

वहीं, आसपास की दुकानों को खाली करावाया गया. इधर दुकान के पास एक मकान के तीसरे फ्लोर पर कुछ लोग फंसे हुए थे, जिनकों पुलिस ने बाहर निकाला.  

Read More
{}{}